Bihar Board Exam 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 के 35 परीक्षा केंद्र बदल दिए हैं. परीक्षा समिति ने कहा है कि भोजपुर, सिवान, मुंगेर, बेगूसराय, मधेपुरा और गोपालगंज जिलों के परीक्षा केंद्रों को अपरिहार्य कारणों से बदला गया है. इन जिलों के परीक्षार्थियों के पहले से जारी एडमिट कार्ड को रद्द करके नया जारी कर दिया गया है. समिति ने कहा है कि जिन स्टूडेंट्स के संशोधित एडमिट कार्ड जारी हुए हैं वे इसे अपने विद्यालय में जाकर हासिल कर सकते हैं. इसे हस्ताक्षर और मुहर के साथ प्राप्त करना होगा.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट और मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम टेबल एक साथ ही जारी किया था. इंटरमीडिएट की परीक्षा एक फरवरी से जारी है. यह 12 फरवरी को संपन्न होगी. जबकि मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी तक चलेगी.
दो शिफ्ट में होगी मैट्रिक परीक्षा
बिहा बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.245 बजे तक होगी. वहीं दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी.
जूता-मोजा पहनकर दे सकेंगे परीक्षा
बिहार बोर्ड ने इस बार स्टूडेंट्स को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा देने की अनुमति दी है. बता दें कि पिछले साल बोर्ड ने जूता-मोजा पहनकर परीक्षा देने पर रोक लगा दी थी.
ये भी पढ़ें
Career Options After 12th: 12वीं के बाद जल्दी खुलेंगे कमाई के रास्ते, कर लें ये कोर्स, सैलरी भी होगी जबरदस्त
Career Options After 12th: 12वीं आर्ट्स के बाद क्या करें? बीए के अलावा भी हैं बहुत ऑप्शन, सैलरी भी मिलेगी शानदार
.
Tags: Bihar board exam, Bihar News, BSEB EXAM, Education news
FIRST PUBLISHED : February 7, 2024, 14:41 IST