सच्चिदानंद/पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने फर्जी छात्रों को खेल खत्म करने की तैयारी शुरू कर दी है . अब फर्जी छात्रों के लिए बिहार से 10वीं और 12वीं की परीक्षा देना और पास करना आसान नहीं होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने के लिए क्लास में 75 फीसदी उपस्थिति को अनिवार्य कर दिया है. इससे कम उपस्थिति रहने पर छात्र परीक्षा फॉर्म भी नहीं भर पाएंगे. वैसे छात्र जिनकी उपस्थिति 75 फीसदी से कम रहेगी, उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने से रोक दिया जाएगा. लेकिन यह अगले सत्र से लागू होगा.
इस बारे में जानकारी देते हुए बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि यह नियम बीच सेशन में लागू किया गया है. इसीलिए इस बार के लिए छूट रहेगी. लेकिन अगले वर्ष से जो मैट्रिक व इंटर के परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे, उसमें 75 प्रतिशत उपस्थिति होने के बाद ही भरे जाएंगे. इसके साथ ही छात्रहित को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन आवेदन भरने और शुल्क जमा करने के लिए 11 अक्टूबर तक अवधि विस्तार किया गया है.
इन छात्रों पर नहीं पड़ेगा असर
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि 75 प्रतिशत उपस्थिति को फिलहाल स्कूलों में अनिवार्य किया गया है, लेकिन इस वर्ष उन्हें फॉर्म भरने से नहीं रोका जाएगा, क्योंकि यह बीच सेशन में लागू किया गया है. लेकिन अगले वर्ष से जो भी मैट्रिक व इंटर के परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे, उसमें 75 प्रतिशत उपस्थिति होने के बाद ही भरे जाएंगे. संबंधित विद्यालय और कॉलेज के प्राचार्य घोषणा करेंगे कि छात्र की 75 प्रतिशत उपस्थिति है. तभी छात्र को फॉर्म भरने की इजाजत होगी.
11 तक भरा जाएगा फॉर्म
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का ऑनलाइन फॉर्म भरने और परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए अंतिम डेट को 22 सितंबर से बढ़ाते हुए 04 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक अवधि विस्तार किया गया है. इस वर्ष से यह प्रावधान किया गया है कि जितने विद्यार्थियों का परीक्षा आवेदन भरा जाएगा, उतने विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर निर्धारित शुल्क शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा जमा किया जाएगा. इसके बाद ही परीक्षा आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. आपको बता दें कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का परीक्षा फॉर्म संस्थान के प्रधान के द्वारा ही भरा जाएगा.
.
Tags: Bihar Board News, Bihar News in hindi, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 14:58 IST