बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में बैठने वाले लोग अपना रिजल्ट इस तरह से यहां चेक कर सकते हैं.
इस तरह से करें अपना रिजल्ट चेक (Photo Credit: dna india)
New Delhi:
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की बिहार बोर्ड 10वीं वार्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी हो चूका है. बिहार बोर्ड में इस बार कुल 79.88 फीसदी छात्र पास हुए हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जहां बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर को 97 फीसदी अंक मिले हैं. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में बैठने वाले लोग अपना रिजल्ट इस तरह से यहां चेक कर सकते हैं. यहां दिए गए कुछ स्टेप्स हैं जिसको अपना कर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- UPSC परीक्षा में इन अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगा अतिरिक्त मौका, जानें वजह
बिहार बोर्ड मैट्रिक (Class 10) रिजल्ट समिति की आधिकारिक वेबसाइटों biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर दिया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से परीक्षा परिणामों की घोषणा गुरुवार को दोपहर बाद तीन बजे की गई. बिहार बोर्ड की परीक्षा में टॉपपर – सचिन कुमार, प्रियांशी कुमारी जैसे बच्चों का खूब बोलबाला भी हो रहा है. बोर्ड ने बताया कि कुछ छात्रों के साक्षात्कार बाकी थी जिनका आज पूरा किया जा रहा है. इसी के साथ ही अब रिजल्ट घोषित किया जा रहा है. जानकरों के मुताबिक अध्यक्ष आनन्द किशोर की ओर से बुधवार को बताया गया था कि 31 मार्च 2022, गुरुवार को दोपहर बाद शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी करेंगे.
Bihar Board BSEB 10th Result 2022 ऐसे करें चेक-
– BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
– होम पेज पर उपलब्ध Bihar Board BSEB 10th Result 2022 लिंक पर क्लिक करें.
– लॉगिन इंफो दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
– आपका Bihar Board BSEB 10th Result 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
– Bihar Board BSEB 10th Result 2022 चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
यह भी पढ़ें- अगले शैक्षणिक सत्र से NTA दो बार करा सकती है CUIT: UGC
First Published : 31 Mar 2022, 03:57:31 PM