गोपालगंज. गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बहरामपुर, बामो समेत अन्य गांव में संदिग्ध स्थिति में हुई पांच लोगों की मौत के मामले में प्रशासनिक स्तर पर जांच शुरू हो गयी है. मौत कैसे हुई, इसके लिए बहरामपुर गांव के रहने वाले टिंकू राम के परिजनों ने मृतक टिंकू राम का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया था. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुका है, लेकिन क्लीयर नहीं हो सका है कि मौत किस वजह से हुई.
बिसरा रिपोर्ट बताएगी मौत की वजह
सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसी भी प्वाजनिंग या पेय पदार्थ से व्यक्ति की मौत होती है, तो उसकी पोस्टमार्टम के समय बिसरा प्रीजर्व कराया जाता है. बिसरा की जांच फॉरेंसिंक लैब में होती है, जिसका रिपोर्ट आने में चार से छह माह का वक्त लग जाता है. बिसरा रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि मौत किस वजह से हुई है.
यह है पूरा मामला
बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बहरामपुर समेत अलग-अलग गांव में अलग-अलग तिथियों में 18 नवंबर से 20 नवंबर के बीच पांच लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी थी. मौत के बाद परिजनों ने शराब पीने से मौत होने का आरोप लगाया और इस मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी. बिहार भाजपा ने प्रशासन से जांच कराने की मांग किया था. प्रशासन ने भी हाइ लेवल पर इसकी जांच शुरू किया है. नामजद अभियुक्त बहरामपुर के कृष्णा राय को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
.
Tags: Bihar News, Gopalganj news
FIRST PUBLISHED : December 4, 2023, 07:56 IST