पटना. बिहार में 12 फरवरी को विधानसभा का सत्र होना है, साथ ही साथ इसी दिन नीतीश कुमार की अगुवाई वाली नई सरकार को सदन में विश्वास मत हासिल करना है लेकिन इसके पहले ही स्पीकर पद को लेकर महागठबंधन और एनडीए में ठन सी गई है. दरअसल सत्ता परिवर्तन होते ही एनडीए की तरफ से स्पीकर को हटाने को लेकर एक नोटिस भेजा गया था लेकिन अब इस नोटिस का जवाब में स्पीकर खुद सामने उतर कर आ गए हैं.
राजद के विधायक और स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह इस्तीफा नहीं देंगे और 12 फरवरी को विधानसभा की अध्यक्षता करेंगे. साथ ही सदन में संचालन भी करेंगे. अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव की सूचना मुझे आज ही मिली है लेकिन इसका कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि सदन में संख्या बल देखना मेरा काम नहीं है.
स्पीकर ने कहा कि सदन नियम से चलता है और हम किसी भी हालत में इस्तीफा नहीं देने वाले हैं. बहरहाल अवध बिहारी चौधरी के इस बयान से एक बार फिर से बिहार की सियासत गरमा गई है. ऐसे में देखना होगा कि स्पीकर को हटाने के लिए अब बीजेपी और जेडीयू अपने सहयोगियों के साथ कौन सा नया दांव खेलती है. स्पीकर का पद हमेशा से सत्तारूढ़ दल के पास होता है. इस बार स्पीकर की कुर्सी एनडीए के कोटे से बीजेपी के पास जानी है.
.
Tags: Bihar News, Bihar politics
FIRST PUBLISHED : February 7, 2024, 14:12 IST