सीतामढ़ी. बिहार के सीतामढ़ी के सोनबरसा थाना के मुझौलिया स्थित एक निजी छात्रावास से एक छात्रावास से रहस्यमय तरीके से चार लड़कियां गायब हो गईं हैं. इस तरह से हॉस्टल से एक साथ चार लड़कियों के रहस्मयी तरीके से गायब होने से अभिभावक हैरान और परेशान हैं. यह घटना बीते 2 अक्टूबर की है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब गायब हुई लड़कियों के अभिभावकों ने लड़कियों की खोजबीन शुरू की.
बता दें, इस मामले में सीतामढ़ी के सोनबरसा थाने में होस्टल प्रशासन के द्वारा पुलिस से शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके बाद सीतामढ़ी के एसपी मनोज कुमार तिवारी ने खुद होस्टल का जायजा लिया और लोगों से बात की. बताया जाता है कि अचानक से गायब हुई लड़कियों में से तीन झारखंड की है जबकि एक सीतामढ़ी के बैरगनिया की रहने वाली है. गायब लड़कियों का नाम सोहासी मांडी, गणेश मण्डी, मंगली हेंब्रम और रिया कुमारी है.
रिया कुमारी सीतामढ़ी के बैरगनिया के पचटकीयदु गांव की रहने वाली है, जिसके माता-पिता अपनी बेटी से मिलने सोनबरसा थाना के मुझौलियां स्थित आनंद मार्गी हॉस्टल पहुंचे थे, वहां उनकी बच्चियों से मुलाकात नहीं हो सकी, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत हॉस्टल प्रशासन से की. आसपास के इलाकों में लड़कियों की खोज खबर की गई. लेकिन, उनका कुछ भी सुराग नहीं मिल सका, जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा था.
सीतामढ़ी के एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि लड़कियों की बरामदगी के लिए एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान यह पता चला है कि सभी लड़कियां सोनबरसा थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव से गिरजा बस में सवार होकर सीतामढ़ी शहर के चकमहिला स्थित प्राइवेट बस स्टैंड पहुंची थी. इसके कई प्रत्यक्षदर्शी मिले हैं. लेकिन, प्राइवेट बस स्टैंड से लड़कियां कहां गई इसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. गायब सभी लड़कियों को जल्द से जल्द बरामद कर लिया जाएगा.
बता दें, सीतामढ़ी का सोनबरसा थाना क्षेत्र का मझौलिया गांव भारत नेपाल सीमा पर स्थित है. इस इलाके से कुछ ही दूरी पर नेपाल सीमा स्थित है. लड़कियों के अचानक गायब होने के पीछे कई तरह की आशंका जाहिर की जा रही है. कहीं लड़कियां ह्यूमन ट्रैफिकिंग की तो शिकार नहीं हो गई. गौरतलब है कि सीतामढ़ी का भारत नेपाल सीमा ह्यूमन ट्रैफिकिंग का एक बड़ा रास्ता बना हुआ है, जहां से आए दिन बाल मजदूर भी छुड़ाया जाता है. इतना ही नहीं भारत-नेपाल सीमा से पुलिस और एसएसबी ने उन लड़कियों को बरामद किया है, जिन्हें देह व्यापार के धंधे में लगाने के लिए महानगरों में भेजे जाने का काम किया जा रहा था.
.
Tags: Bihar News, Bihar news today
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 13:43 IST