Bihar: सत्ता मिली, डिप्टी CM भी बन गए फिर भी क्यों नहीं उतारी पगड़ी ? सम्राट चौधरी ने बताई वजह

पटना. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी अपने मुरेठा यानी पगड़ी को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहते हैं. दरअसल सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को सत्ता से हटाने को लेकर संकल्प लिया था और उसी के तहत उन्होंने सिर पर भगवा पगड़ी बांधा था लेकिन बिहार सरकार में और सत्ता में आने, डिप्टी सीएम की कुर्सी संभालने के बाद भी अब तक सम्राट चौधरी ने अपने सिर से इस पगड़ी को नहीं उतारा है जिसको लेकर चर्चा हमेशा होते रहती है. मुरेठा प्रकरण को लेकर गुरुवार को सम्राट चौधरी ने बड़ा खुलासा किया.

पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्राट ने अपनी पगड़ी का जिक्र करते हुए कहा कि मेरे जीवन में मां चली गई तो मैंने मुरेठा यानी पगड़ी बांधा है. स्पष्ट संकल्प है अपनी पार्टी (मां) को सत्ता तक पहुंचाना है और बीजेपी और जदयू मिलकर बिहार की सभी 40 सीटें लोकसभा चुनाव में जीतेंगे. बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद भाजपा के द्वारा धन्यवाद-सम्मान और संकल्प समारोह का आयोजन किया गया. पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ा ऐलान करते हुए बिहार में एक दिन भाजपा की सरकार बनाने का दावा किया.

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि हमलोग सरकार में हैं, इसका क्रेडिट एमएलए और कार्यकर्ताओं का है. बीजेपी बदलती नहीं है. हम गठबंधन जरूर करते हैं और गठबंधन धर्म भी निभाते हैं ओर हम अपने संकल्प को पूरा करते हैं. हम राजनीतिक समझौता के माध्यम से दूसरे को सहयोग करते रहे और आगे बढ़ाते रहे. रोजगार की भी चिंता करनी है. शिक्षक बहाली हमलोगों ने निकाला और इसका भ्रष्टचार के युवराज क्रेडिट ले रहे हैं. लालू यादव यह फार्मूला बता दें कि डेढ़ साल में करोड़पति कैसे बन जाते हैं.

बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनाए जाने को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि बहुत चिंता करना पड़ा. सोचना पड़ा, लोगो को जूझना भी पड़ा. राष्ट्रीय स्तर और प्रदेश स्तर पर लोगों से बात कर हम लोगों ने जंगल राज के खिलाफ नीतीश कुमार के साथ सरकार बनायी. आज हम ईमानदारी से एनडीए की सरकार बनाएंगे लेकिन यह स्पष्ट है कि एक दिन हम बिहार में भाजपा की सरकार बनाएंगे. हम गठबंधन के साथ खड़े हैं. बिहार में एनडीए की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हमने साफ कहा है हमारा तीन कमिटमेंट बालू माफिया, जमीन माफिया और शराब माफिया को खत्म करना है, ऐसा सम्राट चौधरी ने कहा.

उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने भी उपमुख्यमंत्री की कुर्सी को कांटो भरा ताज बताते हुए कहा कि बिहार का नेता प्रतिपक्ष होने के नाते मैंने 500 दिन में 341 दिन पूरे प्रदेश के लोगों के आंसू पोछे हैं. भागलपुर , मुजफ्फरपुर सहित कई जगहों पर जघन्य घटना घटी. मेरे कहने के बाद सीएम ने मामले को गंभीरता से लिया था लेकिन जंगलराज के पुरोधा के लोगों ने एफआईआर तक नहीं होने दिया. विजय सिन्हा ने कहा कि 1990 से बीजेपी संघर्ष कर रही है. बीजेपी चाणक्य की भूमिका में रही है उसने चंद्रगुप्त को बनाया है.

Tags: Bihar News, Bihar politics

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *