सीतामढी. बड़ी खबर बिहार के सीतामढ़ी से है जहां एक सरकारी कार्यकर्म में शामिल होने पहुंचे बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का भारी विरोध हुआ है. मंत्री को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाया है. इस दौरान कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. शिक्षा मंत्री सीतामढ़ी शहर के राधे कृष्ण गोयनका महाविधालय में एक कार्यक्रम के सिलसिले में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने पहले तो उनके खिलाफ नारेबाजी की और फिर उनको काला झंडा दिखाया.
मौके पर मौजूद पुलिस के द्वारा इस मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रिंस तिवारी समेत दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. बताया जाता है कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था. सीतामढ़ी में बुधवार को बिहार सरकार के दो मंत्रियों का कार्यक्रम निर्धारित था. समाहरणालय में एक तरफ जहां प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भवन निर्माण मंत्री और सीतामढ़ी के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी बैठक में शमिल हो रहे थे, उसी बीच शिक्षा मंत्री शहर के चर्चित महाविद्यालय गोयनका कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारी भरकम काफिले के साथ आ रहे थे.
इसी बीच भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत उनको काला झंडा दिखाया. गौरतलब है कि हाल के दिनों मे बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री राम चरित मानस पर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में रहे हैं, इतना ही नहीं शिक्षा विभाग के कड़े अफसर केके पाठक से भी उनका शीत युद्ध हो चुका है, जिसकी वजह से पिछले लंबे अरसे से शिक्षा मंत्री का संबंध विवादों लगातार चलता रहा है.
.
Tags: Bihar News
FIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 18:21 IST