Bihar: रात को पत्नी-बेटी को घर पर छोड़ ड्यूटी गया था पति, सुबह लौटा तो मिली दोनों की लाश

बक्सर. बड़ी खबर बिहार के बक्सर से है जहां जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के बालापुर में एक मां और उसकी 5 साल की बेटी की निर्मम तरीके से धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई.  हत्या के बाद मौके पर पहुंचे बक्सर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि पूरे मामले में जो पुलिस को साक्ष्य मिले हैं. पुलिस उसी साक्ष्यों के आधार पर वैज्ञानिक तरीके से पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मामले की जांच को लेकर के एक स्पेशल टीम भी बनायी गयी है.

घटना के बाद मौके पर पहुंचे बक्सर एसपी ने शव को कब्जे में लेते हुए मां-बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बताया जा रहा है कि मृतक महिला का नाम अनीता देवी है. उसके पति का नाम बबलू यादव है जो दूध के डेयरी में वाहन चलाने का काम करता है और रोज रात में दूध लाने के लिए घर से जाया करता था. हादसे की रात मां-बेटी घर में अकेली थी.

मौके से पुलिस को अपराधियों का चप्पल बरामद हुआ है. हालांकि इस पूरे मामले में बक्सर एसपी ने डॉग स्क्वायड की टीम को बक्सर बुलाया है. एसपी मनीष कुमार ने बताया कि अपराधियों का जो चप्पल पुलिस को बरामद हुआ है, उसी चप्पल के सहारे पुलिस अपराधियों तक पहुंच जाएगी. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है.

इस घटना के बाद घर वालों ने बताया कि घर में लूटपाट की भी वारदात हुई है. हत्या में किसी धारदार हथियार का प्रयोग किया गया है. घटना की जांच के लिए पहुंचे बक्सर एसपी ने साफ तौर पर कहा है कि हत्या के पीछे वजह क्या है, जांच की जा रही है, क्योंकि जहां हत्या हुई है सभी लोग एक साथ एक घर में रहते हैं लेकिन हत्या की वारदात के बाद घर का कोई भी सदस्य अपराधियों के बारे में सही तरीके से नहीं बता पा रहा है.

Tags: Bihar News, Buxar news, Crime News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *