रिपोर्ट- प्रियांक सौरव
मुजफ्फरपुर. बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से है जहां उग्र लोगों ने पुलिस स्टेशन को आग के हवाले कर दिया है. मुजफ्फरपुर के गरहां थाना में ग्रामीणों ने गुस्साकर आग लगा दी. जानकारी के मुताबिक शराब की सूचना पर पुलिस रेड करने गई थी, इसी दौरान एक युवक की भागने के दौरान तालाब में डूबने से मौत हो गई.
गरहां थाना के रामपुर जयपाल में पुलिस बुधवार की सुबह रेड करने गई थी तभी ये हादसा हुआ था. पुलिस से भागने के दौरान चुन्नू राय की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी. शव के पोस्टमार्टम के बाद गांव के लोग उग्र हो गए. गुस्साए लोगों ने गरहां थाना में आग लगा दी. अगलगी की इस घटना में थाना में रखी दो दर्जन से अधिक बाइकें जल गईं तो वहीं पुलिस की दो गाड़ी भी जलकर राख़ हो गई.
इस घटना के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस मौजूद है. जानकारी के मुताबिक अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी भी मौके पर पहुंचे हैं.
.
Tags: Bihar News, Muzaffarnagar news
FIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 22:21 IST