Bihar: बेटे को छोटा विभाग मिलने पर भड़के जीतन राम मांझी, फ्लोर टेस्ट से पहले कर दी बड़ी बात

गया. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में नई सरकार का गठन हो गया है. एनडीए के बैनर तले बनी सरकार में कई चेहरों को अलग-अलग मंत्रालय की भी जिम्मेदारी दी गई है लेकिन मंत्रिमंडल के बंटवारे के बाद अब जीतन राम मांझी ने इशारों ही इशारों में सही लेकिन इस पर आपत्ति दर्ज करा दी है. दरअसल जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन जो की एमएलसी हैं को इस बार भी पहले की तरह ही अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की कुर्सी मिली है. मांझी को यही बात अटक गई.

गया में एक कार्यक्रम के दौरान मांझी ने अपनी नाराजगी जाहिर कर दी. सोमवार को गया के वजीरगंज में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन मांझी ने संतोष सुमन को दिए गए विभाग पर नाराजगी जताई. मांझी ने चुटकी लेते हुए कहा कि हम क्या सिर्फ अनुसूचित जाति कल्याण मंत्रालय के लिए ही है, पहले हम थे और अब बेटे को भी यही मंत्रालय मिला, हमें भी उच्च विभाग का मंत्रालय चाहिए. उन्होंने कहा दिया कि वह केवल अनुसूचित जाति कल्याण मंत्रालय से संतुष्ट नहीं है. हमें तो पुल पुलिया, सड़क, नदी, तालाब सहित ग्रामीण क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी भी मिलनी चाहिए.

बिहार के पूर्व सीएम ने कहा कि पहले हम मंत्री थे तो हमें भी यही मंत्रालय मिला और बेटा मंत्री बना तो यही मंत्रालय बना दिया. हम क्या सिर्फ इसी मंत्रालय के लिए हैं. हमें भी बड़े विभाग का मंत्रालय मिलना चाहिए. इसके लिए हमें दुख है. मांझी ने कहा कि इसके लिए नीतीश कुमार जी को सोचना चाहिए कि वर्ष 1984 से 2013 तक हमें यही मंत्रालय मिला, फिर बीच में हमें मुख्यमंत्री बना दिया गया और जब फिर मेरे बेटे को मंत्री बनाया गया तो यही मंत्रालय दे दिया गया.

मांझी ने कहा कि पहले मुझे इसी विभाग का मंत्री बनाया गया था और अब मेरे बेटे को भी यही विभाग बार-बार दिया जा रहा है. लगे हाथों मांझी ने ये भी कहा कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा जो कि सरकार के घटक दल में शामिल है तो कोई बड़ा विभाग क्यों नहीं दिया जाता है. आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब जीतन राम मांझी ने मंत्री पद को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. इसके पहले उन्होंने अपने पार्टी के कोटे से एक और मंत्री की सीट की मांग की थी जिसके लिए उन्होंने पूर्व मंत्री अनिल कुमार का नाम आगे किया है.

दूसरी तरफ मांझी के बेटे संतोष सुमन ने कहा था कि उनकी आस्था नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार में है ऐसे में जो भी जिम्मेदारी उनको दी गई है उसे वह संतुष्ट हैं और राज्य के लिए पूरी बेहतरीन से काम करेंगे.

Tags: Bihar News, Bihar politics, Former CM Jitan Ram Manjhi, Jitan ram Manjhi, Nitish Government

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *