रिपोर्ट- विकास कुमार सिंह
भागलपुर. बिहार में पुलिसवालों और उनकी पुलिसिंग को लेकर हमेशा से सवाल उठते हैं. ताजा मामला भागलपुर का है जहां से एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. दरअसल भागलपुर उत्पाद विभाग के जवानों ने शराबी को तो पकड़ लिया लेकिन बीच सड़क पर कमबख्त गाड़ी ने धोखा दे दिया. आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिख रही यह तस्वीर और वीडियो भागलपुर के कचहरी चौक की है. दरअसल उत्पाद विभाग के जवानों ने चार शराबी को पकड़ा और पेशी के लिए व्यवहार न्यायालय ले जा रहे थे तभी अचानक कचहरी चौक के समीप बीच सड़क पर गाड़ी बंद हो गई.
ड्राइवर साहब ने जवानों को बताया कि, गाड़ी का तेल खत्म हो गया है. जिसके बाद सभी गिरफ्तार शराबी को गाड़ी से उतारा गया. इसके बाद चारों शराबी ने गाड़ी को धक्का देकर व्यवहार न्यायालय के गेट पर पहुंचाया. इतना ही नहीं शराबियों की शराफत तो जरा देखिये, कैसे गाड़ी को धक्का देने के बाद पुलिस जवानों से चार कदम आगे कोर्ट में पेशी के लिए पहुंच गए.
हालांकि इस पूरे मामले पर भागलपुर मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रमोदित नारायण सिंह ने कहा कि मीडिया के जरिए मामला संज्ञान में आया है. पूरे मामले की जांच की जाएगी. इसको लेकर अधिकारियों को आदेशित किया गया है कि जो भी इस मामले में दोषी पाई जाएंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं पूरे मामले में गाड़ी के चालक सावन कुमार ने बताया कि गोपालपुर से शराबियों को भागलपुर लाया जा रहा था. इसी दौरान बीच सड़क पर तेल खत्म होने के कारण गाड़ी बंद हो गई, जिससे ये नौबत आई.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Latest viral video
FIRST PUBLISHED : February 6, 2024, 14:17 IST