Bihar: बाइक सवार शूटर्स ने थार SUV को घेरकर की ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 युवकों को मारी गोलियां

वैशाली. बिहार के वैशाली जिला में अपराधियों का कहर लगातार जारी है. मामला हाजीपुर से जुड़ा है जहां बेखौफ अपराधियों ने बाइक सवार दो युवकों को गोली मार दी, जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है. एक युवक के सीने में दो गोली लगी है जबकि एक युवक के गले में एक गोली लगी है. घटना सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी रेलवे फाटक के पास की है. घटना के बाद दोनों युवकों को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया लेकिन दोनों युवको को चिंताजनक हाल में पटना रेफर कर दिया गया है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है दोनों युवक बाइक से कहीं जा रहे थे, इसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने दोनों युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घायल दोनों युवकों में से एक पेपर एजेंट और बिजनेसमैन जितेंद्र कुमार सिंह का पुत्र अमन कुमार उर्फ राजा बताया जा रहा है जबकि दूसरा उसका दोस्त महुआ का रहने वाला विश्वजीत कुमार है जो दिग्घी में किराए के मकान में रहता था. घटना के विषय में बताया गया है कि अमन कुमार अपने दोस्त विश्वजीत के साथ अपने घर से कॉलेज जाने के लिए एसयूवी गाड़ी थार से निकला था.

घर से थोड़ी ही दूरी पर लाल पोखर रेलवे क्रॉसिंग के पास जैसे ही पहुंचा वैसे ही दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने दोनों तरफ से घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गाड़ी का शीशा गोलियों से टूट गया. इस दौरान एक गोली अमन कुमार के गले में लगी है, जबकि दो गोलियां उसके दोस्त विश्वजीत कुमार को लगी है. फायरिंग के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए, जबकि स्थानीय लोगों द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद विश्वजीत कुमार को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया वहीं अमन कुमार का इलाज हाजीपुर जोहरी बाजार स्थित गणपति हॉस्पिटल में चल रहा है.

घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग गणपति हॉस्पिटल अमन कुमार का हालचाल लेने पहुंच गए. इस मामले में वैशाली पुलिस ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि दो युवकों को अपराधियों ने गोली मारी है. दोनों घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले में आसपास के इलाकों में सीसीटीवी वीडियो तलाश रही है, साथ ही अपराधियों के संभावित ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है. बता दें कि पिछले एक सप्ताह में एक के बाद एक अपराधी जिले में गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहें है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Crime News, Firing

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *