पटना. बिहार में सत्ता का परिवर्तन हो चुका है. नीतीश कुमार रविवार की शाम 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद भले ही राजद की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई हो लेकिन अब महागठबंधन के कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने पूर्णिया में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि नीतीश कुमार समाजवाद का चोला ओढ़ कर अवसरवाद की राजनीति करते हैं आज उनके कारनामे से बिहार शर्मसार है. बच्चा-बच्चा उन पर कमेंट कर रहा है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद में उन्हें इज्जत देने का काम किया था लेकिन वह सांप्रदायिकता की गोद में फिर से चले गए हैं. जो नीतिश कुमार कहते थे कि मर जाएंगे लेकिन भाजपा में नहीं जाएंगे आज फिर से वह सांप्रदायिक ताकत की गोद में चले गए हैं. उन्होंने कहा कि पहले नीतीश कुमार कहते थे कि भाजपा इतिहास बदल रहा है, आज उन्हीं के साथ चले गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 138 साल पुरानी पार्टी है. जब केसी त्यागी और नीतीश कुमार का जन्म भी नहीं हुआ था उस समय से कांग्रेस पार्टी है.
अखिलेश ने कहा कि नीतीश कुमार आज राजनीति में आए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा उन्हें इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाना चाहती थी लेकिन उन्होंने खुद इस पद को ठुकरा दिया था. आने वाले दिनों में बिहार की जनता उन्हें इसका जवाब देगी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ऐतिहासिक होगी. पूर्णिया से पूरे देश को एक नया संदेश जाएगा. उन्होंने कहा कि लाखों की संख्या में इस न्याय यात्रा जनसभा में लोग 30 जनवरी को रंगभूमि मैदान आएंगे.
अखिलेश सिंह ने कहा कि राहुल गांधी 30 जनवरी को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में भारत जोड़ो न्याय यात्रा जनसभा को सम्मानित करेंगे. इससे पहले 29 जनवरी को राहुल गांधी किशनगंज और अररिया आएंगे. अररिया में रात्रि विश्राम होगा. 31 जनवरी को न्याय यात्रा कटिहार होते हुए बंगाल चली जाएगी. उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस इसकी तैयारी में लगा है. कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि आज 2:00 बजे से पप्पू सिंह के आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। जिसमें सभी 19 विधायक शामिल होंगे
.
Tags: Bihar News, Bihar politics, Nitish kumar, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 14:31 IST