Bihar: परीक्षा से पहले फॉर्च्यूनर में मिली ऐसी चीजें…, देखकर सबके उड़े होश!

सारण. बिहार के छपरा जिले में बिहार पुलिस की परीक्षा के दौरान 30 मुन्ना भाई को पास करने की साजिश का खुलासा हुआ है. सारण पुलिस ने हाईटेक कदाचर करने वालों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. हालांकि सेटर पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहे. लेकिन उनके द्वारा छोड़े गए फॉर्च्यूनर गाड़ी से जो कुछ बरामद हुआ उससे पुलिस के होश उड़ गये.

पहले तो पुलिस भी चकमा खा गई. क्योंकि, सटरों की काले रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी पर उत्पाद पुलिस का बोर्ड लगा लिया था. मिली जानकारी के अनुसार खैरा के खोदाई बाग के पास पुलिस को आते देख स्कॉर्पियो सवार सभी लोग फरार हो गये. गाड़ी से पुलिस ने काफी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किया गया.

इस बारे में जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगल ने बताया कि सारण जिले में 1 अक्टूबर को बिहार पुलिस परीक्षा संपन्न होनी है, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. डॉक्टर गौरव मंगल ने बताया कि इसी बीच गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सेटरों की एक टीम छपरा के खोदाई बाग में पहुंची है. सूचना के बाद खैरा थाना पुलिस जब मौके पर पुलिस पहुंची तो फार्च्यूनर सवार सभी लोग फरार हो गए.

एसपी ने बताया कि खैरा थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के खोदाई बाग में छापेमारी कर उत्पाद पुलिस लिखी एक काले रंग की गाड़ी को जब्त किया. जिसमें से 30 पीस ब्लूटूथ डिवाइस मशीन, 10 पीस वॉकी टॉकी, 18 पीस वॉकी टॉकी का बैटरी, 30 स्टैंड चार्जर, 55 पीस वॉच बैट्री एवं 28 पीस एंटी जैमर डिवाइस बरामद किया गया है.

Tags: Bihar News, Bihar police, Saran News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *