Bihar: नीतीश के फैसले पर अभी भी लालू प्रसाद की पैनी नजर, विधायकों को दिया ये खास मैसेज

पटना. बिहार की सियासत के लिहाज से रविवार का दिन काफी खास है. रविवार को ही नीतीश कुमार महागठबंधन की सरकार से नाता तोड़कर एनडीए में शामिल होंगे और नई सरकार का गठन करेंगे. नई सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर भी पटना में जोर-जोर से तैयारियां जारी है तो दूसरी तरफ नीतीश कुमार ने अपने आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई है. इन सब के बीच अभी भी ना तो राजद और न ही जेडीयू की तरफ से सरकार के टूटने को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने आया है.

हां इतना जरूर है कि दोनों दलों ने अपने विधायकों को पटना में बने रहने का आदेश दिया है. बिहार में तेजी से बदल रहे सियासी समीकरण के बीच राजद अभी भी डिफेंसिव मूड में दिख रहा है. हालांकि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने सभी विधायकों को पटना में रहने का निर्देश दिया है और सभी विधायकों को एकजुट रहने को लेकर भी निर्देश जारी किया है. जानकारी के मुताबिक लालू प्रसाद अभी भी बारीकी से पूरी चीजों पर नजरें बनाए हुए हैं. खास कर के उनकी नजरें नीतीश कुमार के उसे फैसले पर है जिसके तहत बिहार में नई सरकार के गठन की कार्रवाई की जा रही है.

Bihar Politics News LIVE : बीजेपी और JDU में नई सरकार पर मंथन, जीतनराम मांझी ने सौंपा समर्थन पत्र

लालू किस तरीके से डिफेंसिव मोड में हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अभी भी जब महागठबंधन की सरकार के टूटने और नई सरकार के बनने का रास्ता लगभग लगभग साफ हो चुका है अपने विधायकों को संयम बरतने की हिदायत दी है, साथ ही नीतीश कुमार के खिलाफ कोई भी बयान देने से मना किया है. पटना में रविवार को सुबह 10:00 बजे से सीएम हाउस में विधायक दल की बैठक हो रही है. इस बैठक में जेडीयू ने अपने विधायकों के साथ-साथ सांसदों को भी बुलाया है. दूसरी तरफ रविवार को ही पटना में नए सरकार के शपथ ग्रहण की भी तैयारी जारी है.

Tags: Bihar News, Bihar politics, Lalu Prasad Yadav, Nitish kumar

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *