Bihar: नाव पर 4 घंटों तक आफत में फंसी थी 70 लोगों की जान, सबकी हालत हो रही थी खराब, फिर कुछ हुआ ऐसा कि…

वैशाली. बिहार के वैशाली जिले में बुधवार को 70 लोगों की जान घटों तक एक नाव पर आफत के बीच फंसी रही. दरअसल वैशाली जिला के राघोपुर प्रखण्ड क्षेत्र के खालसा घाट पर देर शाम बिदुपुर के चकौसन घाट से राघोपुर जिमदारी घाट के लिए चली नाव बीच नदी में फंस गयी. बताया जाता है कि नाव ओवरलोड होने के कारण करीब 4 घंटों तक 70 से अधिक लोगों की जान बीच नदी में फंस रही, जिससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

मिली जानकारी के अनुसार करीब साढ़े तीन घंटे से अधिक समय तक नाव पर फंसे लोगों ने राघोपुर बीडीओ से सहायता की गुहार लगाई, जिसके बाद राघोपुर बीडीओ आनंद प्रकाश की तत्परता से सरकारी नाव की सहायता से लोगों को रेस्क्यू किया. वहीं रेस्क्यू से नाव पर फंसे लोगों की हालत खराब हो रही थी, लेकिन, तत्परता दिखाते हुए लोगों की जान बचाई गयी.

बताया जा रहा है कि बिदूपुर के चकौसन घाट से राघोपुर जिमदारी घाट के लिए बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे नाव खुली थी. नाव पर करीब पचास बोरा आलू का पैकेट, एक दर्जन मोटरसाइकिल समेत करीब 70 से अधिक लोग सवार थे, जिससे नाव पानी कम होने के कारण बीच नदी में रेत पर फंस गयी. नाव के रेती पर फंसने के बाद लोगो ने दूसरे नाविक से गुहार लगाई. लेकिन किसी नाविक ने उनकी मदद नहीं की. हालांकि इसके तुरंत बाद राघोपुर वीडियो ने सरकारी नांव से लोगों को रेस्क्यू कराया और उनकी जान बचाई. इसके बाद नाव पर सवार लोगों ने राहत भरी सांस ली.

Tags: Bihar News, Vaishali news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *