पटना. बिहार में नई नवेली नीतीश सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक सोमवार को हुई. कैबिनेट की बैठक में विधानसभा सहित विधान परिषद की कार्यवाही (बजट सत्र) बुलाये जाने के लिए सीएम को अधिकृत किया गया है. हालांकि सत्र को लेकर कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है. ऐसे में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि बजट सत्र 5 फरवरी से आगे बढ़ सकता है.
सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट की पहली बैठक में कुल चार एजेंडों पर मोहर लगी. जिन चार एजेंडों पर नीतीश सरकार ने अपनी मोहर लगाई उनमें से संसदीय कार्य से जुड़े दो मामले थे जबकि दो एजेंडे वित्त विभाग से जुड़े थे. केबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद भाजपा के तीनों मंत्री एक ही गाड़ी से रवाना हुए.
गाड़ी की पिछली सीट पर प्रेम कुमार, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बैठे थे. आपको बता दें कि नई सरकार ने बिहार में रविवार को ही शपथ लिया है, जिसके बाद नीतीश सरकार के कैबिनेट की यह पहली बैठक थी. कैबिनेट की बैठक में मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री विजेंद्र कुमार यादव, मंत्री सुमित कुमार सिंह, मंत्री संतोष कुमार सुमन, डॉक्टर प्रेम कुमार भी मौजूद थे.
.
Tags: Bihar News, Nitish Government
FIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 12:40 IST