रिपोर्ट- कुमार अनुभव
सहरसा. बिहार में अपराधियों का कहर लगातार जारी है. अपराधी त्योहारों के मौसम में भी बड़ी घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे. ताजा मामला सहरसा से जुड़ा है जहां शुक्रवार की देर साम धनतेरस की खरीददारी कर घर लौट रहे बिजली विभाग के जेई पर अपराधियों का कहर बरपा. अज्ञात अपराधियों ने इंजीनियर पर जानलेवा हमला किया और गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया.
जेई को तीन गोलियां लगी हैं जिससे वो बुरी तरह से जख्मी हो गया. इंजीनियर को गंभीर अवस्था में परिजनों के द्वारा निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां जख्मी की स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है. गोलीबारी की ये घटना सिमरी बख्तियारपपुर थाना क्षेत्र के चौधरी टोला के पास की बतायी जा रही है, वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तफ्तीश में जुटी है. जख्मी का नाम रवि रंजन कुमार पासवान है जो पटना का रहने वाला बताया जा रहा है और सिमरी बख्तियारपपुर में बिजली विभाग के जेई के पद पर कार्यरत है.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर शाम धनतेरस को लेकर बाजार से खरीददारी कर घर वापस जा रहा था उसी दौरान अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने ताबातोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान तीन गोलियां लगीं, जिससे जेई गंभीर रुप से जख्मी हो गया. परिजनों के द्वारा जख्मी को नजदीक के पीएचसी ले गया जहां डॉ ने जख्मी की स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेजा लेकिन परिजनों ने निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. हालांकि इंजीनियर को गोलियां क्यों मारी गई, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
.
Tags: Bihar News, Crime News
FIRST PUBLISHED : November 11, 2023, 08:34 IST