Bihar: दोस्तों ने चिढ़ाया तो CM को दी गोली मारने की धमकी, नीतीश कुमार को धमकाने वाला अरेस्ट

पटना. बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ है जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी देने वाले युवक को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोतवाली थाना की पुलिस ने यह कार्रवाई की है. आरोपी युवक का नाम विशेष चतुर्वेदी है जो पटना के एनटीपीसी बाढ़ का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केटिंग कंपनी में विशेष चतुर्वेदी जॉब करता है. पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसने चौंकाने वाले खुलासे किए.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि दिल्ली मैं रहने वाले उसके दोस्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिए बयान पर उसको लगातार चिढ़ा रहे थे. इसके बाद वह फ्रस्ट्रेशन में आ गया था और फ्रस्ट्रेशन में ही उसने ऐसा किया. विशेष चतुर्वेदी नाम के इस आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गोली मारने की धमकी दी थी.

पुलिस सूत्रों की मानें तो विशेष चतुर्वेदी ने कहा था कि रैली में आकर वह मुख्यमंत्री को गोली मार देगा. फिलहाल कोतवाली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार युवक से पूछताछ शुरू कर दी है. यह मामला पिछले दिनों का है जब सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान लगातार वायरल हो रहा था. पटना पुलिस के अधिकारियों की मानें तो विशेष चतुर्वेदी ने अपनी गलती स्वीकार की है और उसने पुलिस से कहा है कि फ्रस्ट्रेशन में आकर उसने इस तरह का काम किया है.

फिलहाल विशेष चतुर्वेदी को पटना के कोतवाली थाने में रखा गया है जहां उससे पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. बहरहाल पुलिस उससे पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश करने की तैयारी में जुट गई है जिसके बाद कोर्ट में आगे की प्रक्रिया होगी.

Tags: Bihar News, Chief Minister Nitish Kumar, CM Nitish Kumar

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *