Bihar: दरभंगा एयरपोर्ट से फ्लाइट के किराए में हुई कटौती, दीपवाली-छठ पूजा में घर आने वालों को मिलेगी राहत, जाने अब कितना लगेगा किराया

दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से देश के बड़े शहरों में उड़ान भरने वाले विमानों के किराए को लेकर लगातार शिकायत आ रही थी. यात्रियों समेत बिहार सरकार के मंत्रियों तक ने बढ़े हुए किराए को लेकर सवाल उठाया था. इसके बाद अब विमान कंपनियों ने त्यौहार से पहले यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. न्यूज 18 द्वारा प्रमुखता से खबर दिखाए जाने के बाद इसका असर देखने को मिला है. विमान कंपनियों ने अब दरभंगा एयरपोर्ट से फ्लाइट का किराया कम कर दिया है. बता दें, बढ़े हुए किराए को लेकर बीते दिनों बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने भी सवाल उठाया था. वहीं उड़ान योजना के तहत स्पाइजेट ने पिछले कुछ समय से किराया बढ़ा रखा था.

फ्लाइट के किराए में कटौती के बाद अब दीपवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्यौहारों में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों से घर आने वाले लोगों को किराए में बड़ी राहत मिलेगी. पहले दिल्ली आने-जाने का किराया 15 हजार से ज्यादा था, लेकिन अब यात्री किराया करीब 6 हजार रुपए तक घटा है. बता दें, उड़ान योजना के तहत दिल्ली, मुंबई और बेंगलूर के लिए स्पाइजेट से करार है.

जाने किराए में कितनी कटौती हुई
जानकारी के अनुसार दिल्ली से दरभंगा के लिए 2 नंबर को 6,826 रुपये किराया लग रहा है, जबकि दरभंगा से दिल्ली एयरपोर्ट का 6,344 रुपये बना हुआ है. वहीं मुंबई से दरभंगा के लिए 2 नवंबर को किराया 9,240 रुपये है तो दरभंगा से मुंबई के लिए किराया 6,826 रुपये है. बेंगलुरु से दरभंगा के लिए 2 नवंबर को 9,502 रुपये और दरभंगा से बेंगलुरु के लिए 8,716 रुपये चल रहा है.

संजय झा ने उठाया था मुद्दा
बता दें, दरभंगा से मुंबई तक फ्लाइट का किराया 22 हजार के पार पहुंच गया था. वहीं दिल्ली जाने का किराया भी 15 हजार से ज्यादा था. मगर अब इस किराए में कटौती से लोगों को काफी राहत मिलेगी. दरभंगा एयरपोर्ट के बढ़ते किराये को लेकर बिहार सरकार के मंत्री संजय झा के साथ आम यात्रियों ने भी सवाल उठाया था. मंत्री संजय झा ने बोला था कि हवाई चप्पल वाले फ्लाइट में कैसे सफर करेंगे

Tags: Bihar News, Darbhanga Airport, Flight fare

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *