पटना. बिहार के कड़क आईएएस अधिकारी और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने क्या इस्तीफा दे दिया है. ये सवाल मंगलवार यानी 9 जनवरी की शाम से ही सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर तैरने लगा. केके पाठक के इस्तीफे की खबरें हालांकि पूरी तरीके से झूठी हैं लेकिन इन सवालों को लेकर हर कोई हैरान रहा. दरअसल केके पाठक के इस्तीफे की खबर इसलिए आने लगी क्योंकि वो 16 जनवरी तक के लिए छुट्टी पर चले गए हैं.
वैसे तो केके पाठक ने सोमवार को ही अवकाश के लिए आवेदन दिया था लेकिन मंगलवार को हुए ताजा घटनाक्रम में उन्होंने अपनी छुट्टियां बढ़ा दी. इससे पहले केके पाठक ने 14 जनवरी तक के लिए अवकाश लिया था, लेकिन अब केके पाठक ने अपनी छुट्टियां बढ़ा दी और अब वह 16 जनवरी तक अवकाश पर रहेंगे. केके पाठक के इस्तीफे की अफवाह इसलिए भी उड़ रही है क्योंकि इसी महीने बिहार सरकार के शिक्षा विभाग का मेगा इवेंट होन है. बता दें कि इसी महीने की 13 तारीख यानी 13 जनवरी को बिहार सरकार द्वारा पटना के गांधी मैदान में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा जाना है.
इस कार्यक्रम में अब केके पाठक नहीं रहेंगे. इससे पहले जब बिहार सरकार ने शिक्षकों को नियुक्ति का पत्र बांटा था तो केके पाठक मौजूद थे. गांधी मैदान में 25 हजार समेत राज्य भर के 95 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाना है, जिसमें सीएम नीतीश कुमार के हाथों ही ये काम होना है और शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाना है. बिहार सरकार के कार्यक्रम से ठीक पहले के के पाठक ने अवकाश लिया है जिसको लेकर प्रशासनिक गलियां में काफी गहनगामी मची हुई है, साथ ही उनके इस्तीफे की भी अफवाह लगातार उड़ रही है.
केके पाठक के अवकाश पर जाने के बाद अब दूसरे आईएएस को विभाग की कमान मिली है. अब केके पाठक की जगह 16 जनवरी तक शिक्षा विभाग का सारा काम बैद्यनाथ यादव देखेंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार बैद्यनाथ यादव को बिपार्ड के डीजी का भी 16 जनवरी तक प्रभार दिया गया है. सीनियर आईएएस अधिकारी केके पाठक की गैरमौजूदगी में सचिन बैद्यनाथ यादव फिलहाल शिक्षा विभाग के एसीएस के प्रभार में रहेंगे.
.
Tags: Bihar News, Chief Minister Nitish Kumar
FIRST PUBLISHED : January 10, 2024, 09:39 IST