Bihar: ‘चाचा मजबूर लेकिन मेरे गार्जियन हैं’, मुंबई जा रहे तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर ली चुटकी

पटना. बिहार में नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर चुटकी ली है. पटना से मुंबई रवाना होने से पहले तेजस्वी ने कहा कि इंडिया गठबंधन में बहुत जल्द सीट बंटवारा होगा जो कि आप लोगों को बता दिया जाएगा. तेजस्वी प्रसाद यादव नीतीश कुमार पर एक बार फिर सॉफ्ट दिखे. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि आरक्षण बढ़ाए जाने के मामले को हमने नवमी अनुसूची के लिए भेजा था लेकिन केंद्र सरकार ने कुछ नहीं किया. मुख्यमंत्री उधर चले गए हैं. हमको पता है कि मुख्यमंत्री मजबूर हैं लेकिन इन सब बातों पर भी उनको बोलना चाहिए.

तेजस्वी ने कहा कि वो हमारे अभिभावक हैं. मुंबई में राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा के समापन के अवसर पर जा रहे तेजस्वी यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने उनको खुद निमंत्रण दिया था, इसीलिए मुंबई जा रहा हूं. राज्य सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि अद्भुत माफिया राज है, जहां एडमिट कार्ड के पीछे ही आंसर का क्वेश्चन लिखा हुआ है. आज तक हमारे राज में 17 महीने में कभी क्वेश्चन लीक नहीं हुआ लेकिन अद्भुत माफिया राज आ गया अब तो.

तेजस्वी ने ओपिनियन पोल के सवाल पर कहा कि बिहार अद्भुत और चौंकाने वाला रिजल्ट देगा. उन्होंने कहा कि 10 साल में भाजपा ने कोई काम नहीं किया और जिसकी आलोचना मुख्यमंत्री भी कर चुके हैं. भाजपा में जाते ही मुख्यमंत्री कुछ नहीं बोल पा रहे हैं. वह अभिभावक हैं. उनकी मजबूरी को हम समझ रहे हैं. कंप्रोमाइज करना पड़ता है. केंद्र सरकार ने ना तो महंगाई घटाई ना ही किसानों की समस्या को दूर किया. तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता भाजपा को रोकेगी. मध्य प्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश तक भी क्वेश्चन लीक हो रहा है

Tags: CM Nitish Kumar, Tejashvi Yadav

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *