Bihar: गोपालगंज में पुलिस कस्टडी में यूपी के युवक की मौत के बाद जमकर बवाल, लोगों ने किया थाने का घेराव, पत्थरबाजी भी की

रिपोर्ट- गोविंद कुमार 

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले में पुलिस कस्टडी में यूपी के एक युवक की मौत हो गयी. मामला कटेया थाना का है. मृतक युवक की पहचान कुशीनगर के तमकुही राज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी स्व. रमाकांत कुशवाहा का 25 वर्षीय पंकज कुशवाहा के रूप में हुई है. पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने कटेया थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया और पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया.

हालांकि किसी को पथराव में चोट नहीं आई. परिजन पुलिस की लापरवाही से पंकज कुशवाहा की मौत होने का आरोप लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहें थे. परिजनों का आरोप है कि मृतक पंकज कुशवाहा और उसके दोस्त राजन कुमार बाइक से रिश्तेदारी में जा रहे थें. कटेया पुलिस ने दोनों का पीछा करते हुए वाहन से टक्कर मार दी. हादसे में जख्मी होने के बाद दोनों को इलाज न कराकर थाना लाकर लॉकअप में बंद कर दिया, जिससे इलाज के अभाव में पंकज कुशवाहा ने दम तोड़ दिया.

युवक की मौत की खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए और थाने का घेराव कर हंगामा करने लगे. स्थिति विस्फोटक देख हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार समेत कई थानों को बुलानी पड़ी. प्रभारी एसपी ज्योति कुमारी ने लोगों को समझाते हुए स्थिति को काबू में किया और जांच करने का आश्वासन दिया, तब मामला देर रात में शांत हुआ.

वहीं, एसपी स्वर्ण प्रभात ने पुलिस की पिटाई से मौत की बात को इंकार करते हुए दुर्घटना में जख्मी होने पर अस्पताल लेकर जाने के दौरान मौत की बात कही है. एसपी ने कहा कि मृतक शराब तस्कर था, उसके पास से 77 बोतल विदेशी और 45 बोतल देसी शराब भी बरामद हुई है. वहीं, परिजन इससे इंकार के रहें हैं. पुलिस पर युवक की मौत के बाद साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगा रहें हैं.

Tags: Bihar News, Death in police custody, Gopalganj news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *