Bihar: क्या ललन सिंह की जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से आज हो जाएगी विदाई?

नई दिल्ली. इस वक्त जेडीयू सूत्रों के अनुसार बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल जेडीयू सूत्रों के मुताबिक जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह आज कार्यकारिणी की बैठक में अपने इस्तीफे की पेशकश करेंगे. सूत्रों का कहना है कि जेडीयू के भीतर लगभग एक ही धारणा है कि पार्टी की कमान नीतीश कुमार के हाथों में रहे. जेडीयू के नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार जेडीयू के सर्वमान्य नेता हैं. इसलिए कमान उनके ही हाथों में रहना चाहिए.

जेडीयू सूत्रों के अनुसार ललन सिंह भी यही चाहते हैं कि उनके इस्तीफे के बाद कोई पार्टी की कमान संभाले तो वह बस नीतीश कुमार. ललन सिंह ने भी कहा है कि नीतीश कुमार पार्टी के सर्वमान्य नेता हैं. जेडीयू सूत्रों का कहना है कि फिलहाल बीजेपी के साथ जाने या गठबंधन बदलने की बात नहीं है.
सूत्रों के मुताबिक ललन सिंह की सम्मानजनक विदाई ऑनरिबेल एग्जिट की तैयारी है, जिसमें वह लोकसभा चुनाव लड़ने का हवाला देते हुए पद छोड़ने की बात करेंगे.

वहीं सूत्रों का कहना है कि क्योंकि इंडिया गठबंधन के अंदर सीट बंटवारे पर बात होनी है. लिहाजा पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार के हाथों में कमान आएगी तो सब कुछ बेहतर रहेगा. इन दो बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए ललन सिंह की हॉनरेबल एग्जिट हो सकती है. बता दें, आज दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में 11:30 बजे जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. उसके बाद 3:00 बजे राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी.

जानकारी के अनुसार इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह समेत पार्टी के कार्यकरिणी सदस्य शामिल होंगे. कल पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में आज कार्यकारिणी की बैठक के एजेंडा पर चर्चा हुई. जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आज राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव आएगा. राजनीतिक प्रस्ताव और आर्थिक प्रस्ताव में बीजेपी, मोदी सरकार और उसकी नीतियों पर हमला होगा. सूत्रों के मुताबिक राजनीतिक प्रस्ताव जेडीयू के मौजूदा और भविष्य के गठबंधन का रूख तय करेगा.

Tags: Bihar News, Delhi news, Lalan Singh, Nitish kumar

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *