Bihar: कुशवाहा की बजाय मुस्लिम पर भरोसा, नीतीश कुमार के साथ MLC बनेगा JDU का ये चेहरा

पटना. बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव होने वाला है. इन सीटों पर कौन-कौन उम्मीदवार होंगे इसकी तस्वीर साफ़ होने लगी है लेकिन इसी बीच जदयू ने अपने दो उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. जदयू कोटा से नीतीश कुमार और ख़ालिद अनवर विधान परिषद के उम्मीदवार बनाए गए हैं. ये दोनों नेता मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे. दरअसल विधान परिषद के लिए जदयू संख्या बल के लिहाज से दो उम्मीदवार उतार सकता था. एक तो मुख्यमंत्री होने के नाते नीतीश कुमार का नाम तय था लेकिन दूसरे नाम को लेकर कई चर्चाए चल रही थीं.

खबर ये भी आई कि जदयू की तरफ से कुशवाहा रामेश्वर महतो जिनका टर्म ख़त्म हो रहा था उनकी जगह किसी कुशवाहा को भेजा जा सकता है. कुशवाहा उम्मीदवार के तौर पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाह के नाम की खूब चर्चा थी लेकिन उनका नाम आगे नहीं बढ़ सका. आखिरकार नीतीश कुमार ने अपने पुराने एमएलसी ख़ालिद अनवर पर ही भरोसा जताया जो वर्तमान में भी एमएलसी हैं.

खालिद अनवर तेज-तर्रार और नीतीश कुमार के बेहद करीबी एमएलसी माने जाते हैं. वो पेशे से पत्रकार रह चुके हैं. ख़ालिद अनवर अपने सधे हुए भाषण और मुस्लिम समाज में मजबूत पकड़ के लिए भी जाने जाते हैं. कुछ महीने पहले ही नीतीश कुमार के निर्देश पर पूरे बिहार की यात्रा पर निकल उन्होंने मुस्लिम समाज को ये बताने की कोशिश की थी कि नीतीश कुमार ने मुस्लिम समाज के किए क्या-क्या किया है और आगे क्या करने वाले हैं.

दरअसल खालिद अनवर को दोबारा विधान परिषद भेजने पर जदयू में भी थोड़ी हैरानी देखी जा रही है क्योंकि बीजेपी के साथ आने के बाद भी मुस्लिम नेता पर दांव लगाना थोड़ा हैरान करता है. खालिद अनवर के बारे में माना जाता है कि मुस्लिम नेता होने के बावजूद बीजेपी सहित तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं से भी इनके अच्छे संबंध है और ये मुस्लिमों के विकास और हक की राजनीति तो करते हैं लेकिन हार्ड मुस्लिम राजनीति के लिए नहीं जाने जाते हैं.

Tags: Bihar News, Bihar politics, JDU news, Nitish kumar

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *