गोपालगंज . बिहार के बरनैया गोकुल गांव में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई एक वायरल वीडियो के आधार पर की है जिसमें कथित तौर पर यह युवक हर्ष फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र के बरनैया गोकुल गांव का है. हर्ष फायरिंग करने वाला हथियार बरामद नहीं हो सका है. गिरफ्तार युवक की पहचान नौसेर आलम के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि स्टेज पर ऑर्केस्ट्रा चल रहा है. भोजपुरी गीत ‘आज जेल होई, काल्ह बेल होई; परसों से उहे खेल होई’ गाने पर लड़की डांस कर रही थी. इसी दौरान युवक कमर में पिस्टल खोंसकर स्टेज पर चढ़ा और नचनिया के साथ डांस करते हुए फिल्मी स्टाइल में पिस्टल निकालकर हर्ष फायरिंग कर दिया. शुक्र था, गोली ऊपर निकली, नहीं तो किसी की जान भी जा सकती थी.
दोस्तों ने बनाया था वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
इधर, हर्ष फायरिंग के दौरान कुछ युवकों ने वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो एसपी स्वर्ण प्रभात तक पहुंचा, जिसके बाद पुलिसिया कार्रवाई शुरू हो गयी. एसपी के निर्देश पर गोपालपुर के थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने हर्ष फायरिंग करने वाले युवक की पहचान की और उसे घर से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि हथियार अवैध था, बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार युवक का कहना है कि किसी दोस्त से हथियार लेकर हर्ष फायरिंग किया था.

बहन की शादी के वक्त का वीडियो, 3 साल बाद हुई कार्रवाई, नहीं मिला अवैध हथियार
पुलिस की जांच में सामने आया कि युवक की बहन की तीन साल पहले शादी थी. शादी में बरातियों के मनोरंजन के लिए ऑर्केस्ट्रा मंगाया गया था. ऑर्केस्ट्रा में लड़की के भाई नौसेर आलम के कई दोस्त पहुंचे थे. उन्हीं दोस्तों में एक के पास अवैध पिस्टल था, जिससे नौसेर आलम ने लेकर हर्ष फायरिंग की थी. पुलिस ने उन युवकों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है, जो अवैध पिस्टल रखे हुए थे. गोपालगंज में शादी-विवाह में हर्ष फायरिंग करना ये कोई पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी मामले सामने आ चुके हैं.
.
Tags: Bihar News, Bihar news today, Bihar police, Bihar viral news, Gopalganj news, Gopalganj Police, Most viral video, Social media, Social Media Viral
FIRST PUBLISHED : February 7, 2024, 22:02 IST