Bihar: हनी ट्रैप से कत्ल, इंजीनियरिंग के छात्र ने बनाया प्लान, माशूका बनी मददगार..जानें पूरी कहानी

मुंगेर. बिहार की मुंगेर पुलिस ने हनी ट्रैप से कत्ल के एक मामले का खुलासा किया है. कत्ल की प्लानिंग जहां बिहार के दूर भोपाल में इंजीनियरिंग कर रहे एक छात्र ने की थी तो वहीं हनी ट्रैप के लिए उसने अपनी माशूका को भी यूज किया. दरअसल चार दिन पूर्व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरपुर बांक जंगली काली स्थान के समीप नौलखा निवासी सूरज यादव की हत्या गोली मार कर की गई थी.

हत्या कर शव को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरपुर बांक जंगली काली स्थान के समीप फेंक दिया था. इस मामले में 5 दिनों के बाद एसपी जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने खुलासा करते हुए बताया कि दो सहोदर भाईयों और एक भाई की प्रेमिका ने मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने हत्यारा और हनी ट्रेप में फंसाने वाली उसकी प्रेमा अंजली को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के भाई चांद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

एएसपी प्रशिक्षु परिचय कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया जिसने अनुसंधान शुरू किया. पुलिस ने इस मामले में कॉल डिटेल के आधार पर खड़गपुर थाना क्षेत्र के पश्चिम आजीमगंज से जवाहर पासवान की पुत्री अंजली कुमारी और धरहरा थाना क्षेत्र के महरना निवासी उदयकांत यादव का पुत्र संजीव कुमार को गिरफ्तार किया. दोनों ने सूरज हत्याकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया कि हनी ट्रैप में फंसा सूरज की हत्या की गई थी.

संजीव की निशानदेही पर सुतुरखाना के पास झाड़ी से हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल और बाइक बरामद किया, साथ ही आईटीसी के पास से मोबाइल बरामद किया. एसपी ने बताया कि खड़गपुर के गौतम और सूरज जमीन का खरीद-फरोख्त करते हैं. एक जमीन के प्लॉटिंग में मोटी कमाई होनी थी और इसको लेकर गौतम के मन में लालच जाग उठा. अपने एक अन्य दोस्त धरहरा निवासी संजीव जो भोपाल से सिविल इंजीनियरिंग कर रहा है.

गौतम उसे पैसों का लेनदेन चलता था. गौतम ने फोन कर कहा कि अगर तूम सूरज को रास्ते से हटा दो तो तुम्हे दिया गया एक लाख रूपया हम छोड़ देंगे. उपर से 50 हजार और देंगे. जिसके बाद संजीव ने अपने भाई शशि को पूरी बात बतायी. दोनों भाईयों ने मिलकर सूरज की हत्या की योजना बनाई. इस हत्याकांड को अंजाम देने और सूरज को घर से निकाल बाहर बुलाने के लिए संजीव ने अपनी गर्लफ्रेंड अंजलि कुमारी जो कि खड़गपुर थाना क्षेत्र के पश्चिम आजीमगढ निवासी जवाहर पासवान की पुत्री है उसको अपने मेल में लिया.

अंजलि को एक नया मोबाइल फोन दिया और सूरज का नंबर दे कहा कि तुम उसे फोन करके अपने प्रेम जाल में फंसाओं. हत्या के दस दिन पहले से अंजलि के द्वारा सूरज को फोन कर अपने प्रेम जाल में फंसाया और हत्या वाली रात उसने सूरज को फोन कर हरपुर बांक जंगली काली स्थान के पास मिलने के लिए बुलाया. अंजलि ने बताया कि अंजलि ने अपने घर पर से ही फोन कर सूरज को बुलाया था. दोनों भाई वहां पहले से पहुंच गये थे. जब सूरज वहां पहंचा तो उसे पकड़ कर गोली मार दी. उसकी मोटर साइकिल, मोबाइल लेकर चले गये और दो अलग-अलग स्थानों पर उसे फेंक दिया.

एसपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस दो आरोपियों गौतम और शशि को गिरफ्तार करने के लिये छापेमारी कर रही है. इस केस का खुलासा गौतम की गिरफ्तारी के बाद ही होगा कि किस जमीन की डिलिंग में मोटी रकम मिलने वाली थी, जो सूरज की मौत का कारण बना.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Munger news, Murder

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *