नवादा. बिहार के नवादा जिले से लोगों को ठगने का एक अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल नवादा में एक बार फिर से बड़ी संख्या में एक साथ साइबर अपराधी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है. वारसलीगंज थाने की पुलिस ने एक बार फिर से एक साथ 20 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो बगीचे में बैठकर लोगों से ठगी का काम कर रहे थे.
पुलिस ने इन्हें वारसलीगंज थाना क्षेत्र के गौसपुर और टाटी मीर बीघा गांव से गिरफ्तार किया है. यह सभी लोग एक साथ बैठकर लोगों से ठगी करने का काम कर रहे थे. नवादा पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के द्वारा गठित टीम जिसमें पकरीबरावां एसडीपीओ, वारसलीगंज पुलिस,स्वाट एवं वज्र दल के पुलिस जवान इस पूरे अभियान में शामिल थे, जहां पुलिस ने अभियान चलाकर इन सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
वारसलीगंज थाने में पकरीबरामा एसडीपीओ महेश चौधरी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक साथ बड़ी संख्या में साइबर अपराधी जुटे हुए हैं और लोगों को फाइनेंस दिलाने के नाम पर ठगी का काम कर रहे हैं. इस सूचना के आप पर छापेमारी की गई और उनकी गिरफ्तारी की गई जहां उनके पास से कुल 25 मोबाइल फोन, 125 पन्ने का कस्टमर डाटा और 22 नोटबुक बरामद किए गए है.
छापेमारी के दौरान कई साइबर अपराधी भागने में सफल रहे. वहीं उनकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. फिलहाल सभी को जेल भेजा जा रहा है. बता दें, नवादा का वारसलीगंज क्षेत्र साइबर अपराधीयो का गढ़ माना जाता है और इससे पूर्व भी एक साथ कई साइबर अपराधी गिरफ्तार हो चुके हैं.
.
Tags: Bihar News, Cyber Fraud, Nawada news
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 07:31 IST