Bihar: उदघाटन के 36 घंटे बाद ही पेट्रोल पंप से लाखों की लूट, लुटेरों ने मैनेजर को मारी गोली

गया. बिहार में इन दिनों अपराधियों का मनोबल चरम पर है. ताजा मामला गया जिला से जुड़ा है जहां एक पेट्रोल पंप को उदघाटन के महज 36 घंटे बाद ही अपराधियों ने लूट लिया. इस दौरान लुटेरों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर को गोली भी मार दी और 1 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. पेट्रोल पंप के मैनेजर रघुवीर कुमार को बांह में गोली लगी है, जिसका मगध मेडिकल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के Nh- 82 पर स्थित प्रताप पेट्रोल पंप की है. बता दें कि 28 अगस्त को दिन में ही पूर्व मंत्री सह गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने फीता काटकर पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया था. इसके बाद 29 अगस्त की देर रात नकाबपोश हथियारबंद 4 अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर को गोली मारकर उसके पास रहे एक से डेढ़ लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए.

फिलहाल घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है और पेट्रोल पंप लगे सीसीटीवी के आधार पर छानबीन की जा रही है. पेट्रोल पंप के मैनेजर रघुवीर का इलाज मगध मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है. आलोक प्रताप जो कि पेट्रोल पम्प के मालिक हैं भी इस घटना के बाद से काफी डरे और सहमे हुए हैं.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Gaya news, Loot

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *