Bigg Boss 17 Updates । Soniya Bansal हुई बेघर, Samarth Jurel की वाइल्ड कार्ड एंट्री से Isha Malviya को लगा तगड़ा झटका

बिग बॉस 17 के दूसरे हफ्ते का वीकेंड का वार शहर में चर्चा का मुद्दा बना हुआ है। दरअसल, बीते दिन इस सीजन का पहला एलिमिनेशन हो गया है। प्रतियोगी सोनिया बंसल इस हफ्ते घर से बेघर हो गयी हैं। घर के अन्य सदस्यों ने आर्यन खान की वकील ‘सना रईस खान’ को बचाया है। सोनिया के एलिमिनेशन से जहाँ दर्शक निराश हैं। वहीं, दूसरी तरफ सब आज के एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आज के एपिसोड में दिल, दिमाग और धोखे का जबरदस्त तड़का लगने वाला है क्योंकि दो लोगों की शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली हैं। ये दोनों वाइल्ड कार्ड समर्थ जुरेल और मनस्वी ममगई हैं, जो आज शो में एंट्री लेंगे।

समर्थ जुरेल की वाइल्ड कार्ड एंट्री का प्रोमो रिलीज हो गया है। अभिनेता के बिग बॉस के घर में आते ही ईशा और अभिषेक के होश उड़ गए हैं। समर्थ जुरेल उडारियां में ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के साथ नजर आ चुके है और कथित तौर पर अपनी को-स्टार के साथ रिश्ते में हैं। इस बात का खुलासा खुद उन्होंने नेशनल टेलीविज़न पर किया है। हालाँकि, ईशा ने सबके सामने इस बात को नकार दिया है। इससे पहले बिग बॉस 17 के प्रीमियर के दौरान अभिनेत्री ने अपने सिंगल होने की बात कही थी। वहीं समर्थ की एंट्री ने अभिषेक को पूरी तरह से तोड़ दिया है। प्रोमो में, उन्हें बुरी तरह रोते देखा गया। बता दें, अभिषेक ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड हैं। अभिषेक से ब्रेकअप के बाद ईशा ने समर्थ को डेट करने शुरू किया। 

बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में, समर्थ घरवालों को ईशा के बारे में कुछ बताने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। समर्थ की बात काटते हुए अभिषेक उन्हें चुप होने के लिए कहते हैं। समर्थ चुप नहीं होते और फिर अभिषेक और उनके बीच लड़ाई हो जाती है। बिग बॉस के इस लेटेस्ट प्रोमो ने दर्शकों के दिमाग के तार हिला दिए हैं। सब बड़ी बेसब्री से आज के एपिसोड का ड्रामा देखने को बेताब हैं। लोग ईशा, अभिषेक और समर्थ के लव ट्रायंगल का अंजाम क्या होगा अब वो तो आने वाले एपिसोड्स में ही पता चलेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *