नई दिल्ली:
Bigg Boss 17 Contestant Fees list: बिग बॉस 17 शुरु हो गया है. हर दिन इस शो में कंटेस्टेंट की बहस और लड़ाई होते हुए देखने को मिल रही है. इसी बीच खबरें थीं कि अंकिता लोखंडे BB17 की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली कंटेस्टेंट हैं. हालांकि अब तक यह सामने नहीं आया था कि बिग बॉस 17 में सबसे कम फीस कौन ले रहा है. लेकिन हम आपके लिए पूरी लिस्ट लेकर आए हैं कि कौन सबसे ज्यादा और कौन सबसे कम फीस ले रहा है. आइए आपको दिखाते हैं बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट की फीस…
यह भी पढ़ें
ये हैं सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट
टेली मसाला की रिपोर्ट के अनुसार, खबरों की मानें तो पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे प्रति सप्ताह 12 लाख रुपये ले रही हैं. जबकि मुन्नवर फारुखी प्रति सप्ताह लगभग 7 – 8 लाख रुपये कमा रहे हैं. इसके बाद गुम है किसी के प्यार में की पाखी यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा प्रति सप्ताह 12 लाख रुपये और उनके पति नील भट्ट प्रति सप्ताह 7 लाख रुपये वसूल रहे हैं. वहीं महंगे कंटेस्टेट की लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की दूर की कजिन मन्नारा चोपड़ा प्रति सप्ताह 15 लाख रुपये बताई जाती है. मशहूर भारतीय क्राइम रिपोर्टर जिग्ना वोरा प्रति सप्ताह 7.5 लाख रुपये कमा रही हैं. मोटो व्लॉगर अनुराग डोभाल, जिन्हें यूके07 राइडर के नाम से भी जाना जाता है वह प्रति सप्ताह 7.5 लाख रुपये कमा रहे हैं.
ये हैं कम फीस वाले कंटेस्टेंट
उड़ारियां फेम अभिषेक कुमार प्रति सप्ताह 5 लाख रुपये बिग बॉस 17 से कमा रहे हैं. कहानी घर घर की फेम रिंकू धवन कथित तौर पर बिग बॉस 17 के घर के अंदर रहने के लिए प्रति सप्ताह 4 लाख रुपये कमा रही हैं. लंदन के एक सेलिब्रिटी नावेद सोल कम फीस पाने वाले कंटेस्टेंट में से एक हैं, जो प्रति सप्ताह 4 लाख रुपये कमाते हैं. हाई-प्रोफाइल मामलों को सुलझाने के लिए जानी जाने वाली आपराधिक वकील सना रईस खान कथित तौर पर प्रति सप्ताह 6 लाख रुपये कमा रही हैं. उड़ारियां एक्ट्रेस ईशा मालवीय प्रति सप्ताह लगभग 7 लाख रुपये कमाती हैं. अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन अपनी पत्नी के साथ घर में दाखिल हुए. टॉकीज़ कॉर्नर (टीसी) के अनुसार, प्रति सप्ताह 5 लाख रुपए वसूल रहे हैं. जबकि सबसे कम फीस वाली खानजादी के नाम से मशहूर कंटेस्टेंट फिरोजा खान प्रति सप्ताह लगभग 3 लाख रुपये कमा रही हैं.