नई दिल्ली :
बिग बॉस 17 का फिनाले हैं और देशभर के लोग यह जानना चाहते हैं कि बिग बॉस की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी. अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी टॉप फाइव फाइनलिस्ट हैं. बता दें कि कल बिग बॉस के घर में सीनियर जर्नलिस्ट दिबांग पहुंचे थे, जहां उन्होंने घर के सभी फाइनलिस्ट से बात की. इस दौरान उन्होंने अंकिता से भी बात की और उनसे कई तीखे सवाल पूछे. दिबांग के सवालों को सामना करने सबसे पहले अंकिता लोखंडे आईं. अंकिता लोखंडे से दिबांग ने पूछा कि बिग बॉस की जर्नी किसकी थी? आपकी या आपके हसबैंड की?
यह भी पढ़ें
दिबांग के इस सवाल का जवाब देते हुए अंकिता ने कहा, “हम दोनों साथ थे. यहां हमने बहुत कुछ सीखा”. जिस पर दिबांग ने कहा कि हमने आपको यहां उतना नहीं देखा जितना आपके पति को देखा. जिस पर अंकिता कहती हैं, “विक्की ने फ्रंट फुट से हमेशा मुझे प्रोटेक्ट किया है. उसने हमेशा मुझे सही गाइडेंस दी है”. फिर दिबांग अंकिता से कहते हैं कि क्या आपने उनकी कमियों को छुपाने की कोशिश की है? जिस पर अंकिता कहती हैं, “वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से नहीं है. उसे पता नहीं है कि मीडिया के सामने कैसे एक्ट करना है. एक बीवी के तौर पर मैं जहां उसे कवर अप कर सकती थी मैंने किया”.
अंकिता से सवाल जवाब का सिलसिला यही नहीं थमता. दिबांग अंकिता से कहते हैं कि विक्की उनके साथ कई जगहों पर काफी डिसरिस्पेक्टफुल और इंसेंसेटिव दिखे, जिस पर अंकिता ने जवाब दिया, “कहीं-कहीं ऐसा दिखा. मैंने उसे कहा कि सब कुछ बैलेंस करके चले ताकि ये बाहर खराब ना लगे”. इसके बाद अंकिता ने कहा कि हम सभी से गलती होती है. वहीं जब दिबांग ने पूछा कि क्या अपने अपने गेम को खुद डिसबैलेंस किया तो इस पर अंकिता जवाब देती हैं, “मेरी फैमिली मेरे लिए मायने रखती है. हमारे बीच प्यार भरे मोमेंट्स भी थे, जिन्हें दिखाया नहीं गया, जितना कि हमारी लड़ाई को हाईलाइट किया गया. गलती दोनों तरफ से हुई है. हमारे इमोशंस ऑर्गेनिक थे”.