Bigg Boss 16: साजिद पर बिफरीं निमृत, यूजर ने बताया ‘एक्टिंग की दुकान’

Bigg Boss 16: सलमान खान (Salman Khan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाले कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16′(Bigg Boss 16) में आए दिन किसी ना किसी को टूटते हुए देखा जाता रहा है।

कोई अपने दोस्त से धोखा खाता है, तो किसी का प्यार इस घर में आकर कमजोर पड़ जाता है, तो कोई अकेलेपन के कारण रोता दिखाई देता है।

इस बीच मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें निमृत कौर अहलूवालिया की हिम्मत टूटती दिखाई दे रही है।

बिग बॉस के घर में टूटीं निमृत

कलर्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर जारी किए लेटेस्ट प्रोमो में देखा सकता है कि निमृत बुरी तरह से रो रही हैं। प्रोमो में, निमृत बिस्तर पर लेटी नजर आ रही हैं और अब्दु टिश्यू पेपर से उनके आंसू पोंछ रहे हैं। साजिद उनके सामने दूसरे बिस्तर पर बैठे हैं और वो उनसे बात कर रही है।

क्लिप में निमृत कहती हैं, ‘मैं बहुत परेशान हूं और थक चुकी हूं कि लोग मुझसे कहते हैं, ‘तुम बहुत कमजोर हो’। जब 50 लोग आके 50 चीजें बोल जाते हैं, मुझसे इतनी बातें कहते हैं। आज पहली बार मैं आपको बता रही हूं कि मुझे आपकी जरूरत थी। आप कहां थे? मैं आपके लिए दूसरी नंबर पर आती हूं। आपके पास मेरे लिए पर्याप्त समय नहीं है।’

प्रोमो को शेयर करते हुए मेकर्स ने इसे कैप्शन दिया, निमृत की आंखें हुईं नम, आखिरी किस बात का हुआ है उसे गम। आपको बता दें, निमृत कौर अहलूवालिया उन चार ‘बिग बॉस 16’ प्रतियोगियों में शामिल हैं जिन्हें इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है।

नेटिजेंस ने किया रिएक्ट

वहीं प्रोमो सामने आने के बाद शो के फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘निम्रत नकली है, ओवरएक्टिंग बहुत करती है।’ दूसरे ने लिखा- ‘इसका फिर शुरू हो गया, इस बार बिल साजिद पे फट गया।’ एक अन्य ने कहा- ‘चलो हमदर्दी के लिए रोना शुरू, एलिमिनेशन से बचने के लिए कितना नाटक।’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *