नई दिल्ली. टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी ‘बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16)’ के अपकमिंग एपिसोड काफी रोचक होने वाले हैं, जहां शो के सारे कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी की दिल की बात ‘बिग बॉस’ से करते नजर आएंगे. इस एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो चैनल द्वारा शेयर किया गया है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा चुका है. इस प्रोमो वीडियो में प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) ‘बिग बॉस’ से कन्फेशन रूम में बात करते नजर आईं.
उन्होंने कहा, ‘मैं एक सिंपल लड़की हूं, जो शादी करना चाहती है, लेकिन अंकित के मामले में मैं ज्यादा इमोशनल हो रही हूं और कहीं गलत साबित हो रही हूं और मुझे डर है कि लोग बेवजह ऐसा सोचने लगेंगे. मैं दूसरों के साथ बहस करती रहती हूं. कई बार मुझे बहुत घृणा होती है. मुझे चिंता होती है कि मुझे काम मिलेगा या नहीं.’ वे विस्तार से और एक दूसरे से बात करते समय हर चीज पर चर्चा करते हैं, और मतभेदों को दूर करने की कोशिश करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bigg boss
FIRST PUBLISHED : December 04, 2022, 18:37 IST