
BHU admission
– फोटो : Social Media
विस्तार
बीएचयू परिसर स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी के समीप एमए प्रथम वर्ष (दर्शन शास्त्र) के छात्र विशाल कुमार शाह की हत्या के प्रयास और बलवा सहित अन्य आरोपों में तीन नामजद और 60 अज्ञात के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। लंका थाने की पुलिस ने नामजद आरोपी एमएसडब्ल्यू के छात्र अश्विनी सिंह, सीर गेट के लकी यादव और दीपू की तलाश शुरू कर दी है।
छात्र विशाल कुमार शाह ने बताया कि वह शुक्रवार की रात सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने गया था। उसी दौरान उसके पास गाना बजाते हुए कुछ लोग आए और गालीगलौज करने लगे। गालीगलौज के दौरान अश्विनी सिंह ने उसका गला दबाने की कोशिश की। जब वह अपने दोस्तों के साथ जाने लगा तो 50-60 लोगों ने पीछे से उसके ऊपर हमला कर दिया। इसी दौरान दीपू और अश्विनी सिंह ने पिस्टल से तीन राउंड फायरिंग कर उसकी हत्या का प्रयास किया। हालांकि, जानलेवा हमले में वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद सीर गेट के लकी यादव ने उस पर लाठी से वार किया। विशाल ने बताया कि किसी तरह से जान बचाकर मौके से भागा। घटना के संबंध में दिए गए प्रार्थना पत्र को विश्वविद्यालय के प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने लंका थाने भेज दिया। इस संबंध में लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन नामजद और 60 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नामजद आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।