अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. बीएचयू का माहौल इन दिनों गर्म है. अलग-अलग मुद्दों को लेकर लगातार विश्वविद्यालय अशांत है. रविवार को हिंदुत्व विरोधी नारे पर दो छात्र संगठन आपस में भिड़ गए. आरोप है कि बीएचयू के सिंह द्वार पर बैठे आइसा के छात्र धरने की आड़ में हिंदुत्व विरोधी एजेंडा चला रहे है. महामना की बगिया में हिंदुत्व तेरी कब्र खुदेगी जैसे नारे से माहौल बिगाड़ रही है.
विश्वविद्यालय में इसी नारे के बाद विद्यार्थी परिषद और आइसा के छात्रों में सिंह द्वार पर झड़प और मारपीट हो गई. करीब डेढ़ घंटे तक पुलिस और प्रोक्टोरियल बोर्ड के अधिकारियों के सामने यह हंगामा होता रहा. इस दौरान कई बार झड़प हुआ.
देशविरोधी गतिविधियों में शामिल हैं आइसा
विद्यार्थी परिषद के छात्रों के गुस्से को देखते हुए आइसा से जुड़े छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने कब्जे में ले लिया. एबीवीपी से जुड़े अभय सिंह ने बताया कि बाहरी छात्र विश्वविद्यालय का माहौल खराब करने के लिए लगातार देश विरोधी गतिविधियां कैंपस में कर रहे है. हालांकि बीएचयू विभाजन के विरोध पर ये आंदोलन हो रहा है लेकिन उसकी आड़ में अपने हिडेन एजेंडे पर आइसा काम कर रही है.
बाहरी लड़के बिगाड़ रहें कैंपस का माहौल
विद्यार्थी परिषद की साक्षी सिंह ने आरोप लगाया कि सिंह द्वार पर 2 दिनों से धरने पर बैठे कई लोगों का बीएचयू से कोई ताल्लुक भी नहीं है लेकिन फिर भी वो दूसरे जगहों से यहां आकर आंदोलन कर विश्वविद्यालय का माहौल बिगाड़ रहें है.
.
FIRST PUBLISHED : November 5, 2023, 15:26 IST