BHU: जापान की कंपनी में बीएचयू के छात्रों को मिल रहा इंटर्नशिप का मौका, प्रबंधन प्रशिक्षण पर की गई चर्चा

BHU students getting internship opportunity in Japanese company in varanasi

BHU varanasi
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बीएचयू के विद्यार्थियों को जापान की वस्त्र कंपनी से जुड़कर इंटर्नशिप का मौका मिल रहा है। आने वाले दिनों में शिक्षा से जुड़ी अन्य सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा। कंपनी के प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन से मुलाकात कर छात्रों के प्रबंधन, प्रशिक्षण, छात्रवृत्ति आदि मुद्दों पर बातचीत की।

कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन के मुताबिक जापान की प्रमुख वस्त्र कंपनी यूनिक्लो के अग्रणी रीटेल समूह फास्ट रीटेलिंग के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है। इसके तहत बीएचयू के विद्यार्थियों को सीखने और इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। साथ ही बीएचयू और फास्ट रीटेलिंग के द्विपक्षीय सहयोग को आगे ले जाने के उद्देश्य से छात्रवृत्ति तथा प्रबंधन, प्रशिक्षण कार्यशालाओं जैसे विभिन्न उपायों पर चर्चा की। 

प्रो. जैन ने विश्वविद्यालय के प्रबंध शास्त्र संस्थान के छात्र श्रेयस जायसवाल का वैश्विक प्रबंधन कार्यक्रम के तहत चयन होने पर बधाई दी। बताया कि श्रेयस इस समय टोक्यो के यूनिक्लो में कार्यरत हैं। फास्ट रीटेलिंग के ग्रुप एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट नोरीयाकी कोयामा ने बीएचयू के साथ साझेदारी को अहम बताया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *