UPSC Free Coaching BHU : बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने सिविल सेवा (प्रारंभिक और मुख्य) परीक्षा 2023-24 के लिए फ्री कोचिंग में एडमिशन की डेट घोषित कर दी है. बीएचयू की ओर से नोटिफिकेशन जारी करके दी गई जानकारी के अनुसार फ्री कोचिंग में एडमिशन 30 दिसंबर 2023 को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक होगा. सिविल सेवा परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग बीएचयू के डॉ. अंबेडकर उत्कृष्ठता केंद्र द्वारा चलाई जाती है. इसके लिए नवंबर महीने में आवेदन आमंत्रित किए गए थे. इसके बाद परीक्षा आयोजित हुई थी.
जानकारी के अनुसार इस बार फ्री कोचिंग में एडमिशन के लिए होने वाली काउंसलिंग में करीब 300 स्टूडेंट्स के शामिल होने की उम्मीद है. जिसमें से 100 का सेलेक्शन किया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार एससी कैटेगरी के 147 पुरुष और 63 महिला उम्मीदवारों, ओबीसी वर्ग के 63 पुरुष और 27 महिला उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा 10 दिव्यांग छात्रों को भी काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है.
कहां होगी काउंसलिंग
काउंसलिंग बीएचयू कैंपस में मौजूद डॉ. अंबेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस साइबर लाइब्रेरी के पास आयोजित की जाएगी. सभी डिटेल बीएचयू की ऑफिशियल वेबसाइट – bh.ac.in पर उपलब्ध हैं. किसी भी तरह की त्रुटि के मामले में छात्र तुरंत ईमेल आईडी dace.office@bh.ac.in और मोबाइल नंबर 9450071669 पर डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र से संपर्क कर सकते हैं.
स्टाइपेंड भी मिलेगा
फ्री में कोचिंग के साथ स्टाइपेंड भी मिलता है. यूपीएससी एस्पिरेंट्स को 4000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड मिलता है. यदि यूपीएससी या स्टेट सर्विस का मेन्स क्लियर कर लिया तो 15000 रुपये इनसेंटिव भी मिलता है.
ये भी पढ़ें
यूपी में जिला जज बनने का मौका, मिलेगी 63000 सैलरी, ऐसे होगा सेलेक्शन
SAIL Sarkari Naukri: आपके पास भी है ये डिग्री तो पाएं एक लाख 80 हजार की नौकरी, तुरंत करें अप्लाई
.
Tags: BHU, Career Guidance, Upsc exam
FIRST PUBLISHED : December 25, 2023, 23:59 IST