भोपाल में रविवार को डीआईजी बंगले से ‘भगवा यात्रा’ निकाली जाएगी। इसी को देखते हुए जागृत हिंदू मंच के सदस्यों ने ट्रैफिक व्यवस्था में अपना योगदान देने का फैसला किया है।
Bhopal
oi-Laxminarayan Malviya

पुलिस
के
साथ
धार्मिक
लोग
संभालेंगे
ट्रैफिक
की
व्यवस्था
राजधानी
भोपाल
में
हिंदू
नववर्ष
के
उपलक्ष्य
में
रविवार
को
डीआईजी
बंगले
से
निकलने
वाली
भगवा
यात्रा
के
दौरान
आम
लोगों
को
परेशानी
से
बचाने
के
लिए
200
से
ज्यादा
धर्म
प्रेमी
लोग
ट्रैफिक
की
व्यवस्था
को
संभालेंगे।
इसके
अलावा
ट्रैफिक
रूट
पर
बड़ी
संख्या
में
पुलिसकर्मी
भी
मौजूद
रहेंगे।
जागृत
हिंदू
मंच
और
सकल
हिंदू
समाज
के
संयुक्त
तत्वावधान
में
यात्रा
का
आयोजन
शाम
चार
बजे
डीआईजी
बंगले
से
होगा।
इस
अवसर
पर
विधायक
रामेश्वर
शर्मा
और
पूर्व
सांसद
आलोक
संजर
सहित
मंच
के
मार्गदर्शक
डाॅ
दुर्गेश
केसवानी
मौजूद
रहेंगे।
श्रीराम
मंदिर
खटलापुरा
में
महाआरती
के
दौरान
चिकित्सा
शिक्षा
मंत्री
विश्वास
सारंग
धर्म
प्रेमियों
का
उत्साहवर्धन
करेंगे।
यात्रा
के
लिए
अब
तक
5
हजार
से
ज्यादा
मोटसाइकिल
सवारों
ने
रजिस्ट्रेशन
करवाया
है।
यात्रा
में
पूरे
शहर
से
धर्म
प्रेमियों
की
20
से
ज्यादा
टोलियां
शामिल
होंगी।
यह
रहेगा
रूट
यात्रा
डीआईजी
बंगले
से
शुरू
होकर
काजीकैंप,
सिंधी
कालोनी
चौराहा,
भाेपाल
टॉकीज
चौराहा,
लक्ष्मी
टॉकीज,
सिंधी
मार्केट
होते
हुए
भवानी
चौक
पहुंचेगी।
इसके
बाद
इकबाल
मैदान,
कमला
पार्क,
पॉलीटेक्निक
चौराहा
होते
हुए
रोशनपुरा
पहुंचेगी।
यहां
से
यात्रा
राज
भवन
चौराहा,
पुलिस
कंट्राले
रूम
तिराहा
होते
हुए
श्रीराम
मंदिर
खटलापुरा
पहुंचेगी।
यहां
पर
मंच
द्वारा
महाआरती
का
आयोजन
किया
गया।
केसवानी
ने
बताया
कि
यात्रा
का
जगह-जगह
पर
धर्म
प्रेमी
बंधुओं
द्वारा
स्वागत
किया
जाएगा।
सभी
को
भेंट
किए
जाएंगे
उपहार
केसवानी
ने
बताया
कि
मंच
द्वारा
इस
अवसर
पर
धर्म
प्रेमी
बंधुओं
के
लिए
लकी
ड्रा
का
भी
आयोजन
किया
गया
है।
जिसमें
पहला
पुरस्कार
मोटरसाइकिल,
दूसरा
पुरस्कार
रेफ्रिजरेटर,
तीसरा
टीवी,
चौथा
पुरस्कार
वाशिंग
मशीन,
पांचवा
ओवन
और
पांच
लोगों
को
मोबाइल
फोन
मिलेंगे।
इसके
अलावा
यात्रा
में
रजिस्ट्रेशन
कराने
वाली
हर
मोटरसाइकिल
को
एक
निश्चित
उपहार
भी
दिया
जाएगा।
English summary
Bhopal: Due to the saffron yatra, religious lovers along with the police will manage the traffic