रिपोर्ट-आलोक कुमार भारती
भोजपुर. जिले के आरा रमना मैदान स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में शनिवार 10 दिसम्बर को एक दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन किया जायेगा. इस एक दिवसीय नियोजन मेले में राज्य के सभी जिलों के तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्र में योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार दिया जाएगा. नियोजन मेला में अभ्यर्थी सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के पहले आ सकते हैं. नियोजन मेला में भाग लेने वाले आवेदकों को एनसीएस पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है. एनसीएस पर निबंधन की सुविधा जिला नियोजनालय भोजपुर के कार्यालय एवं नियोजन मेला स्थल पर होगा.
नामी-गिरामी 24 कंपनियां में नौकरी पाने का अवसर
नियोजन मेले में कुल 24 कंपनियां इस बार भाग ले रही हैं. इनमें नव भारत फर्टिलाइजर लिमिटेड, शिव शक्ति एग्रीटेक लिमिटेड, एस.ए.डी.ए. सी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, वेल्क्रो इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, एस.पी.एच.सी प्राइवेट लिमिटेड, एस.आई.एस लिमिटेड, उरवर्धरा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड, आई.सी.आई.सी. आई एकेडमी फॉर स्किल, ई.कॉम एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड, आर.डी. ए. डी. सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड, इंटरनेशनल प्रोटेक्शन सेक्युसेफ, मां भवानी इंटरप्राइजेज शामिल हैं. साथ ही यूथ एंप्लॉयमेंट सर्विस, संत एस. आर. बाबा आईटीसी, न्यू यूनिकेयर हेल्थ सॉल्यूशन, प्रो. इंटीग्रेटेड सर्विस लिमिटेड, नागरमल शिवनारायण एंड संस, जनविकास क्रांति, यश बिज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, मालती तकनीकी एवं समाज कल्याण संस्थान, स्मार्ट टच इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, अर्नव इंफोसॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेड, क्यूश क्रॉप लिमिटेड भी कई नौकरी लेकर आ रही है.
8 से 35 हजार की मिलेगी नौकरी
आवेदक अपने नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा एवं सभी प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति अपने साथ अवश्य लेकर नियोजन मेला में आएं. इस एक दिवसीय नियोजन मेले में आठवीं, दसवीं, केवाईपी, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन, पीजी आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक, एमबीए इत्यादि के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे.इन नौकरियों में न्यूनतम वेतनमान 8000 से लेकर अधिकतम वेतनमान 35000 रुपया तक दिया जाएगा. आरा के रमना मैदान स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में इसके लिए पंडाल आदि लगाए जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhojpur news, Bihar News in hindi
FIRST PUBLISHED : December 09, 2022, 17:13 IST