Bhind news: सिर पर चढ़ा कर्ज उतारने के लिए पुलिसकर्मियों ने ही चुराया था पुलिस वाहनों का डीजल

भिंड में पुलिस वाहनों से चोरी हुए डीजल के मामलें में जांच के बाद पुलिसकर्मियों के ही नाम सामने आए हैं। पुलिसकर्मियों ने खुद ही पुलिस वाहनों से डीजल चोरी किया था। एसपी ने 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया हैं।

Bhind

oi-Hemant Sharma

Google Oneindia News
bhind

Bhind
में
पुलिस
अपने
ही
वाहनों
का
डीजल
चुरा
रही
है।
यह
बात
हम
नहीं
कह
रहे
बल्कि
यह
बात
तो
पुलिस
की
जांच
में
ही
सामने
आई
है
जहां
पुलिसकर्मियों
ने
अपने
ही
विभाग
के
वाहनों
का
ढाई
सौ
लीटर
डीजल
चोरी
कर
लिया।
जांच
के
बाद
तीन
पुलिसकर्मियों
को
निलंबित
कर
दिया
गया
है
और
दो
पुलिसकर्मियों
पर
एफआईआर
दर्ज
की
गई
है।


पुलिस
लाइन
में
खड़े
वाहनों
से
चुराया
था
डीजल

29
नवंबर
की
रात
को
पुलिस
लाइन
में
खड़े
छह
वाहनों
का
डीजल
चोरी
होने
की
घटना
सामने
आई
थी।
अज्ञात
चोरों
ने
6
वाहनों
से
ढाई
सौ
लीटर
डीजल
चोरी
कर
लिया
था।
इस
बात
की
शिकायत
सिटी
कोतवाली
में
दर्ज
कराई
गई
थी।
सिटी
कोतवाली
पुलिस
ने
अज्ञात
चोरों
के
खिलाफ
एफआईआर
दर्ज
करते
हुए
जांच
शुरू
की
थी।


पुलिसकर्मी
ही
निकले
डीजल
चोरी
करने
के
आरोपी

पुलिस
जांच
में
इस
बात
का
खुलासा
हुआ
कि
पुलिस
लाइन
में
खड़े
हुए
पुलिस
के
वाहनों
से
डीजल
किसी
बाहरी
चोर
ने
नहीं
बल्कि
विभाग
के
पुलिसकर्मियों
ने
ही
चोरी
किया
है।
जांच
के
बाद
5
पुलिसकर्मियों
के
नाम
भी
सामने
आए।
पुलिस
कर्मियों
के
नाम
सामने
आने
पर
विभाग
में
ही
हड़कंप
मच
गया।


एसपी
ने
की
कार्रवाई

डीजल
चोरी
के
मामले
में
पुलिस
कर्मियों
का
नाम
सामने
आने
पर
एसपी
शैलेंद्र
सिंह
ने
तत्काल
प्रभाव
से
तीन
पुलिसकर्मियों
को
निलंबित
कर
दिया
और
दो
पुलिसकर्मियों
पर
एफआईआर
दर्ज
करवाई
हालांकि
पुलिस
द्वारा
आरोपी
पुलिसकर्मियों
के
नाम
का
खुलासा
नहीं
किया
गया
है।


कर्ज
चुकाने
के
लिए
चोरी
किया
था
डीजल

सूत्रों
से
मिली
जानकारी
के
अनुसार
डीजल
चोरी
करने
वाले
पुलिसकर्मियों
के
सिर
पर
कर्ज
चल
गया
था
और
इसी
कर्ज
को
उतारने
के
लिए
पुलिसकर्मियों
ने
डीजल
चोरी
करने
का
प्लान
बनाया
और
तय
प्लान
के
तहत
पुलिस
वाहनों
से
डीजल
चोरी
करके
उसे
बेच
दिया
गया
था।
पुलिसकर्मियों
को
लगा
कि
किसी
को
पता
नहीं
चलेगा
लेकिन
डीजल
चोरी
पकड़ी
गई
और
डीजल
की
चोरी
करने
वाले
सभी
पुलिसकर्मी
भी
पकड़े
गए।

ये भी पढ़ें-Bhind news: पुलिस वाहनों से ही हो गया डीजल चोरी, यह कैसी मुस्तैद पुलिसये
भी
पढ़ें-Bhind
news:
पुलिस
वाहनों
से
ही
हो
गया
डीजल
चोरी,
यह
कैसी
मुस्तैद
पुलिस

English summary

policeman stole 250 liters of diesel from police vehicles in bhind

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *