डिप्लोमा, बीई/बी.टेक किए हुए उम्मीदवारों के लिए अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं.
BHEL Recruitment 2021 (Photo Credit: सांकेतिक तस्वीर )
नई दिल्ली :
BHEL Recruitment 2021: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) हरिद्वार ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. डिप्लोमा, बीई/बी.टेक किए हुए उम्मीदवारों के लिए अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं. ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 36 पदों पर भर्ती की जाएगी. जबकि बीई/बीटेक टेक्नीशियन अप्रेंटिस के 25 पदों पर आवेदन करने के लिए डिप्लोमा होना जरूरी है. अप्लाई करने की अंतिम तारीख 10 सितंबर हैं. भर्ती प्रक्रिया लिखित नहीं बल्कि मेरिट के आधार पर होगा. आवेदन अप्लाई ऑनलाइन होगा. भेल हरिद्वार के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
अहम तारीख
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 10 सितंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तारीख: 18 सितंबर 2021
भेल हरिद्वार के अधिकारिक वेबसाइट hwr.bhel.com पर जाकर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
जॉब पाने की आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए.
कैसे मिलेगी जॉब
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा नहीं बल्कि मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. चयनित graduate कैंडिडेट्स को 9 हजार रुपये हर महीने और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 8 हजार हर महीने मिलेगा.
First Published : 06 Sep 2021, 11:17:17 AM