Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की यात्रा का राजस्थान के चंवली बॉर्डर पर किया जा रहा है स्वागत

Bharat Jodo Yatra in Rajasthan: राहुल गांधी की ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के झालावाड़ जिले के चंवली बॉर्डर पर पहुंच गयी है। इस यात्रा का राजस्थान बॉर्डर पर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जा रहा है। एमपी-राजस्थान बॉर्डर पर इस समय सीएम गहलोत, पायलट समेत तमाम बड़े नेता मौजूद है, राहुल गांधी का स्वागत-सीत्कार कर रहे हैं।

बता दें राहुल गांधी के स्वागत के लिए राजस्थान कांग्रेस की ओर से पलक-पांवड़े बिछा दिए गए हैं। राहुल गांधी की इस भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कांग्रेस के कई नेता झालावाड़ पहुंचे हैं।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश बॉर्डर क्रॉस कर राजस्थान के झालावाड़ जिले के चऊंली गांव में पहुंची है। यहां पर संजय डांगी के खेत में यात्रा का रात्रि विश्राम होगा। झालावाड़ में यात्रा 4 से 6 दिसंबर तक रहेगी। राहुल झालरापाटन के बाद रामगंज मंडी, लाडपुरा, कोटा दक्षिण, कोटा उत्तर और केशवरायपाटन होते हुए आगे बढ़ेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *