Bhabiji Ghar Par Hai फेम शुभांगी अत्रे ने तोड़ी 9 साल की शादी, हुईं अलग पर नहीं लेंगी तलाक, खुद बताई वजह

नई द‍िल्‍ली. टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ फेम एक्‍ट्रेस शुभांगी अत्रे 9 सालों बाद अपने पति से अलग होने का फैसला कर चुकी हैं. वो प‍िछले साल से ही अपने पति पीयूष पूरे से अलग रह रही हैं. अब सामने आया है कि वो पति से अलग तो हो चुकी हैं, लेकिन वो तलाक का रास्‍ता नहीं अपनाएंगी. एक्‍ट्रेस ने इसकी वजह बताई है कि वो नहीं चाहतीं कि उनकी बेटी इस सारे ‘भावनात्‍मक उतार-चढ़ाव’ से गुजरे. शुभांगी प‍िछले कई सालों से सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का क‍िरदार न‍िभा रही हैं.

9 साल में टूटी शादी
शुभांगी ने 2003 में पीयूष से इंदौर में शादी की थी. उनके पति पीयूष ड‍िज‍िटल मार्केट‍िंग में हैं. शादी के 2 साल बाद ही शुभांगी ने एक बेटी को जन्‍म द‍िया था. प‍िछले साल ही ये खबर सामने आई थी कि शुभांगी अपने पति के साथ नहीं रह रही हैं. ह‍िंदुस्‍तान टाइम्‍स ने एक सूत्र के हवाले से खबर दी है कि इस जोड़ी ने अपनी शादी बचाने की कोशिश की लेकिन अब वो तय कर चुके हैं कि वो साथ नहीं रह सकते.

Bhabhiji Ghar Par Hai actress Shubhangi Atre, Bhabhiji Ghar Par Hai, Shubhangi Atre, Shubhangi Atre husband Piyush Poorey

सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में एक्‍टर रोह‍िताश्‍व गौर के साथ शुभांगी. फोटो साभार @shubhangiaofficial/Instagram

पूरी कोशिश की कि र‍िश्‍ता चले
सूत्र के ने कहा, ‘एक समय था जब इन दोनों ने पूरी कोशिश की कि वो अपनी शादी को एक दूसरा मौका दें. लेकिन जब चीजें सही नहीं हो पाईं, तो उन्‍होंने यह तय कर ल‍िया कि अब वो साथ नहीं रह सकते. लेकिन वो दोनों तलाक की प्रक्रिया में आगे नहीं बढ़ना चाहते.’ सूत्र ने आगे कहा, ‘वो दोनों अलग हो चुके हैं और अपनी-अपनी ज‍िंदगी में आगे भी बढ़ चुके हैं. लेकिन जब बात तलाक की और कानूनी प्रक्रिया की आ रही है तो वो दोनों ही इससे पीछे हट रहे हैं क्‍योंकि वो नहीं चाहते कि इस सारे मामले में उनकी बेटी को लाया जाए. वो दोनों बेटी की खातिर एक-दूसरे के साथ सहज रहने की कोशिश में हैं.’

Bhabhiji Ghar Par Hai actress Shubhangi Atre, Bhabhiji Ghar Par Hai, Shubhangi Atre, Shubhangi Atre husband Piyush Poorey, who is Shubhangi Atre husband Piyush Poorey, Shubhangi Atre divorce

अपने पति पीयूष के साथ शुभांगी अत्रे. फोटो साभार @shubhangiaofficial/Instagram

‘कसौटी ज‍िंदगी की’, ‘कस्‍तूरी’, ‘च‍िढ़‍ियाघर’ जैसे शोज का ह‍िस्‍सा रहीं शुभांगी अब चाहती हैं कि वो अपनी प्रोफेशनल ज‍िंदगी में फोकस कर पाएं. वो चाहती हैं कि उनकी पर्सनल ज‍िदंगी पर ज्‍यादा ध्‍यान न द‍िया पाए. वहीं जब शुभांगी इस बारे में जानने की कोश‍िश की गई तो उन्‍होंने ये कहकर मना कर द‍िया कि वो अपनी पर्सनल ज‍िंदगी के क‍िसी भी सवाल का जवाब नहीं देना चाहतीं.

Tags: Bhabhiji Ghar Par Hain

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *