Best Phone For Creators: डिजिटल क्रिएटर के लिए बेस्ट 3 स्मार्टफोन्स

Best Phone For Creators: सोशल मीडिया के जरिए लोग लाखों रुपये की कमाई करते हैं। अगर आपके पास भी टैलेंट है तो इसे सोशल मीडिया पर वीडियो के रूप में दिखाकर अमीर बन सकते हैं। वीडियो शूट करने के लिए सिर्फ कैमरा ही नहीं बल्कि स्मार्टफोन की भी मदद ले सकते हैं। मार्केट में कई ऐसे फोन हैं जिससे वीडियो रिकॉर्ड करने पर DSLR कैमरे की तरह क्वालिटी आ जाती है। इनमें 200MP कैमरा और फ्लैश लाइट दमदार है , यानी आपको अलग से रिंग लाइट की जरुरत नहीं पड़ेगी। हाई क्वालिटी वीडियो को लोग देखना पसंद करते हैं। यहां जानिए 3 ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जिससे वीडिया शूट करने के साथ ही एडिटंग करना भी आसान है।

Samsung Galaxy S23 Ultra

वीडियो क्रिएटर के लिए Samsung Galaxy S23 Ultra एक बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन है। इसमें 200MP + 10MP + 12MP + 10MP बैक और 12MP फ्रंट कैमरा है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत S पेन फीचर है। फोन को कहीं भी रखकर S पेन से वीडियो शूट कर सकते हैं। इसके अलावा जूम फीचर भी बेहद खास है। इस स्मार्टफोन की कीमत 1,06,400 रुपये है। ये दो कलर और स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 5000 mAh की बैटरी है, जिसे एक बार चार्च करने के बाद पूरे दिन इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: किसी भी ऐप को अनइंस्टॉल कर भूल जाने से हो सकती है डाटा की चोरी, लॉगइन डाटा ऐप परमिशन ऐसे करें डिलीट

Vivo V27 Pro 5G

वीवो वी27 प्रो 5जी स्मार्टफोन की कीमत 42,999 रुपये है। इस फोन को खासतौर पर क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें रिंग लाइट की तरह एक फ्लैश लाइट है, Reels और Vlog बनाने वाले लोगों के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 50MP + 8MP + 2MP कैमरा है। वहीं दूसरी तरफ सेल्फी लेने के लिए इसमें 50 MP का कैमरा है। ये 8GB, 12GB स्टोरेज के अलावा दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

– विज्ञापन –

APPLE iPhone 14 Pro Max

APPLE iPhone 14 Pro Max भी वीडियो क्रिएटर के लिए एक बेस्ट स्मार्टफोन है। इसमें 48MP + 12MP + 12MP बैक और 12MP फ्रंट कैमरा है। ये A16, 6 कोर प्रोसेसर को स्पोर्ट करता है। ज्यादातर Reels और Vlogg बनाने वाले क्रिएटर इस फोन का इस्तेमाल करते हैं। ये स्पेस ब्लेक, सिल्वर, गोल्ड और डीप पर्पल के साथ ही 3 स्टोरेज वेरिएं 128GB, 512GB 1TB में उपलब्ध है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *