Beawar News: CM अशोक गहलोत आज आएंगे ब्यावर, करेंगे ग्रामीण ओलंपिक का शुभारंभ

अजमेर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार यानी 1 सितंबर को ब्यावर जिले के दौरे पर रहेंगे। वह यहां राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी जिला स्तरीय ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे। सीएमओ से सीएम के ब्यावर दौरे को लेकर जारी निर्देशों के बाद जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है।

ब्यावर को जिले की सौगात देने के बाद सीएम गहलोत अपनी इस सरकार के कार्यकाल में पहली बार ब्यावर आएंगे। बुधवार देर शाम को प्रशासनिक अमला आयोजन स्थल एवं अस्थायी हेलीपैड की जगह चिन्हित करने को लेकर सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय पहुंचा। जहां एसडी कॉलेज परिसर स्थित खाली पड़ी जमीन का अवलोकन करते हुए अस्थाई हैलीपैड तैयार करवाने पर चर्चा की।

इस दौरान जिला कलक्टर रोहिताश्वसिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह, एडीएम मृदुलसिंह, एएसपी मनीष चौधरी, सिटी थानाधिकारी भूराराम खिलेरी, नगर परिषद सचिव विकास कुमावत सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। मालूम हो कि जयपुर सीएमओ से जारी आदेशों के तहत सीएम गहलोत ब्यावर से पहले नवसृजित दूदू जिले में आयोजित समारोह में शिरकत करेंगे और बाद में ब्यावर पहुंचेंगे। उधर, सीएम के ब्यावर के दौरे को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *