Beawar news: सिटी थाना पुलिस की कार्यवाहीं,6 वांछित आरोपियों को किया गिरफतार

Beawar news:अजमेर रेंज IG लता मनोज कुमार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्यावर हिमांशु जांगिड के निर्देशानुसार विधानसभा चुनावों के मध्यनजर वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी है. अभियान के तहत गठित सिटी थाने की टीमों ने लंबे समय से फरार चल रहे 6 वांछित अपराधियों को पकडने में सफलता प्राप्त की है.

लंबे समय से फरार 

 सिटी थाना पुलिस के अनुसार गिरफतार सभी आरोपीगण विभिन्न प्रकरणों में वांछित थे जो लगातार पुलिस से बचते घूम रहे थे. पुलिस की गठित टीम ने अथक प्रयासों व मुखबीर की सूचनाओं के आधार पर राज्य के विभिन्न जगहों से आज कुल 6 वांछित अपराधियों को पकडने  में सफलता प्राप्त की है.

इसे भी पढ़े :दो युवक पर हमला, जिला परिषद सदस्य पर हमले का आरोप

मुख्य आरोपि 
 गिरफतार आरोपियों में सुरेश पुत्र शंकरलाल निवासी रावत नगर दादाबाड़ी के पास बिजयनगर रोड ब्यावर, अनिल बागडी पुत्र मांगीलाल निवासी चांग चितार रोड गहलोन कॉलोनी ब्यावर, मिठुलाल पुत्र पुखराज निवासी गोकुलजी की पोल अन्नपूर्णा कॉलोनी के पास बलाड़ रोड ब्यावर, रामप्रसाद पुत्र बुद्धाराम निवासी कुत्तों का नोहरा के पास विजयनगर रोड ब्यावर, दीपक शर्मा पुत्र आनंदीलाल निवासी सेदडा रोड ब्यावर तथा मुकेश परिहार पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी परिहार बस्ती मंडी के पास ब्यावर शामिल है.

आरोपियों को गिरफतार करने वाली टीम में सिट थाना इंचार्ज हनुमान राम, हैड कांस्टेबल जगमोहन, कांस्टेबल दिनेश, पंकज कुमार, विजेन्द्र तथा मनुपाल आदि शामिल थे.

इसे भी पढ़े:मतदान के लिए विद्यार्थियों ने दिया जन जागरूकता का संदेश

 पुलिस एक्शन में 
विधानसभा चुनाव के घोषणा के उन सभी लोगों पर कार्यवाही कर कही है जो चुनाव के दौरान मतदान कार्य में बाधा उत्पन कर सकते है. पुलिस ने साफ कर दिया की अगर कोई भी आचार संहिता का उलंघन करेगा उस पर सख्त कार्यवाही होगी. किसी के साथ कोतहाई नहीं बरती जायेगी.

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *