Beauty Tips: करीना कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा की तरह फ्लॉलेस स्किन का राज, जानिए एक्ट्रेस के ब्यूटी हैक्स

आज के समय में ग्लोइंग और हेल्दी स्किन पाना हर किसी की चाहत होती है। लेकिन दमकती त्वचा पाना इतना भी आसान नहीं है। इसके लिए अच्छी खासी मेहनत करनी पड़ती है। बता दें कि आज के समय में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लड़कियां महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करती हैं, लेकिन उम्मीद के मुताबिक यह प्रोडक्ट्स भी असर नहीं करते हैं। ऐसे में बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को देखकर उनके जैसी स्किन पाने की लालसा हर किसी के मन में आने लगती है।

दरअसल, इंडस्ट्री की कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिनकी त्वचा काफी ज्यादा ग्लोइंग हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि यह अभिनेत्रियां ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कोई खास महंगा ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी नहीं करती हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों के ब्यूटी सीक्रेट बताने जा रहे हैं। इन अभिनेत्रियों के तरीकों को आजमाकर आप भी ग्लोइंग त्वचा पा सकती हैं।

प्रियंका चोपड़ा का ब्यूटी सीक्रेट

अपनी एक्टिंग स्किल और खूबसूरती से देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पहचान बना चुकी प्रियंका चोपड़ा किसी पहचान की मोहताज नहीं है। बता दें कि एक्ट्रेस महंगे ट्रीटमेंट की बजाए घर में बने हुए एक फेसपैक का इस्तेमाल करती हैं। प्रियंका चोपड़ा अपनी त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए होल व्हीट फ्लोर, हल्दी, नींबू का रस, फुल क्रीम योगर्ट और रोज वाटर को मिक्स कर फेसपैक तैयार करती हैं। इस पैक को फेस पर अप्लाई करने के कुछ देर बाद चेहरा धो लें। इससे आपकी भी स्किन ग्लोइंग बनेगी। 

दीपिका पादुकोण का ब्यूटी सीक्रेट

बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। वह ग्लोइंग त्वचा के लिए बेसन, दही, मलाई का पैक बनाकर चेहरे पर अप्लाई करती हैं। इस फेसपैक के इस्तेमाल से उनकी स्किन हमेशा खिली-खिली रहती है।

अनन्या पांडे का ब्यूटी सीक्रेट

आपने नोटिस क्या होगा कि एक्ट्रेस अनन्या पांडे का चेहरा हर समय ग्लो करता रहता है। अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए अनन्या 2 टेबलस्पून दही, हल्दी और हनी का फेसपैक बनाकर तैयार करती हैं। इस फेसपैक को 15 मिनट चेहरे पर अप्लाई करने से चेहरा दमक उठता है।

करीना कपूर खान का ब्यूटी सीक्रेट

करीना की ग्लोइंग स्किन देखने के बाद हर कोई उनका ब्यूटी सीक्रेट जानना चाहता है। ग्लोइंग स्किन पाने के लिए एक्ट्रेस सैंडलवुड – 2 टेबलस्पून, विटामिन E – 2 ड्राप और थोड़ी सी हल्दी से फेसपैक बनाती हैं। इसे फेसपैक को चेहरे पर अप्लाई करने से आपकी त्वचा भी खिल उठेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *