BCCI Awards: BCCI ने किया अवॉर्ड का आयोजन, गिल, शमी और यशस्वी को सम्मान, देखें पूरी विनर लिस्ट

नई दिल्ली:

BCCI Awards Winners list 2024 : हैदराबाद में आज यानी मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का सालाना अवॉर्ड का फंक्शन आयोजित हुआ. इस आयोजन में मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह को ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ का खिताब मिला. दरअसल, इन खिलाड़ियों को 2019 से 2023 तक शानदार प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. बता दें कि चार साल BCCI का अवॉर्ड फंक्शन हो रहा है. इससे पहले आखिरी बार 2019 में यह समारोह हुआ था.

मोहम्मद शमी, शुभमन गिल (Shubman Gill), रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) और जसप्रीत बुमराह इन चारों खिलाड़ियों को ‘पॉली उमरीगर अवॉर्ड’ के तहत ‘बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर’ का खिताब दिया गया. पेसर मोहम्मद शमी को ‘पॉली उमरीगर अवॉर्ड’ 2019-20 के तहत ‘बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर’ का खिताब मिला. जबकि स्पिनर रवीचंद्रन अश्विन को ‘पॉली उमरीगर अवॉर्ड’ 2020-21 के लिए ‘बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर’ चुना गया. वहीं पेसर जसप्रीत बुमराह को ‘पॉली उमरीगर अवॉर्ड’ 2021-22 के लिए ‘बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर’ चुना गया. 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG : टीम इंडिया को बड़ा झटका, प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए ये स्टार खिलाड़ी

देखें किसे मिला कौनसा अवॉर्ड

शुभमन गिल- क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2022-23)

जसप्रीत बुमराह- क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2021-22)

रविचंद्रन अश्विन- क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2020-21)

मोहम्मद शमी- क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2019-20)

रवि शास्त्री- सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

फारूख इंजीनियर- सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू- यशस्वी जायसवाल (2022-23)

बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू- श्रेयस अय्यर (2021-22)

बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू- अक्षर पटेल (2020-21)

बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू- मयंक अग्रवाल (2019-20)

दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड- रविचंद्रन अश्विन (टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट, 2022-23)

दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड- यशस्वी जायसवाल (टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन, 2022-23)

लाला अमरनाथ अवॉर्ड (घरेलू क्रिकेट के सीमित ओवर फॉर्मेट में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए)

बाबा अपराजित, ऋषि धवन और रियान पराग

लाला अमरनाथ अवॉर्ड (रणजी ट्रॉफी में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए)

एमबी मुरासिंह, शम्स मुलानी और सारांश जैन

माधवराव सिंधिया अवॉर्ड- रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

जयदेव उनादकट, शम्स मुलानी और जलज सक्सेना

माधवराव सिंधिया अवॉर्ड- रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

राहुल दलाल, सरफराज खान और मयंक अग्रवाल

इन महिला खिलाड़ियों को भी मिले अवॉर्ड

बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू- प्रिया पुनिया (2019-20)

बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू- शेफाली वर्मा (2020-21)

बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू- सब्बीनेनी मेघना (2021-22)

बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू- अमनजोत कौर (2022-23)

बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (महिला)- दीप्ती शर्मा (2019-20 और 2022-23)

बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (महिला)- स्मृति मंधाना (2020-21 और 2021-22)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *